Blogger Mein Automatic Internal Linking Kaise Kare

Blogger Mein Automatic Internal Linking Kaise Kare

 

हेलो दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से हम आपको Blogger ya blog  Mein Automatic Internal Linking kaise karte hai इस बारे में हम आप को बताएंगे आप को अपने blogger blog Post में Internal Linking करना बहुत जरूरी होता है  आप को Internal Linking करने से  आप के  ब्लॉग को बहुत  सारे फायदे होता है  blogger में Internal Linking करने के दो तरीके है पहले तरीका में आप को मैनुअल आप को सभी पोस्ट में लिंक को add करना पड़ेगा जब जब आप कोई न्यू पोस्ट को शेयर करते है तब  आप को अपने पोस्ट में लिंक को पेस्ट करना पड़ता है दूसरा तरीका है ऑटोमैटिक Internal Linking जो मैं आप को इस पोस्ट को मदद से बताने जा रहा हु  इस पोस्ट को आप पूरा पढ़े ताकि आप आसानी से अपने ब्लॉग पोस्ट में Internal Linking कर पाएंगे

    Automatic Internal Linking क्या है और इसके क्या फायदे है 

    जब भी आप कोई न्यू चीज को देखते है तो  आप यह सोचते है इस चीज को करने से हमको क्या फायदा होगा ऐसे ही आप के मन में आ रहा होगा की या Automatic Internal Linking  को अपने ब्लॉगर और ब्लॉग में डालने दे फायदा क्या होता है  तो में आप को पहले मैं आप को बता देता हु  Automatic Internal Linking करने से आप को क्या फायदे होते है 

    • User Interface अच्छा बनता है ।
    • Blog Post Google में जल्दी Index होता है ।
    • Pageviews Increase होता है ।
    • Internal linking करने से आप का On Page SEO Improve होता है।
    • Bounce Rate कम होता है जिसे User ज्यादा समय तक आपके ब्लॉग पर रुका रहता है ।
    • Internal Linking की माध्यम से आप दूसरी पोस्ट को भी रैंक कर सकते है ।
    • Internal Linking  से google सर्च इंजन के crawler को आपकी वेबसाइट को खोजने में मदद करती है ।
    • Internal Linking आपके पोस्ट का पेज view को बढ़ा सकते है ।

    SEO के लिए इंटरनल लिंकिंग क्यों जरूरी है?

    दोस्तो आप ने तो यह तक जाना ही गए हो की Internal Linking क्या होता है चलिए हम जानते है वेबसाइट में SEO ke हिसाब से Internal Linking क्यों जरूरी होता है 

    See also  Musk का एक और धमाका ,आ रहा YouTube को टक्कर देने X TV App's

    Google किसी भी वेबसाइट के Articles को Internal Linking की मदद से खोजता है  जैसे की आप अपनी वेबसाइट पर न्यू आर्टिकल्स को पोस्ट करते है तब अपने उसमे एक भी internal Linking नही किया होता है तो आप का आर्टिकल्स रैंक नही करता क्यों की google सर्च इंजन के bots आपकी वेबसाइट को crawl नही कर पाते है

    अगर आप की वेबसाइट के न्यू वेब पेज में ब्लॉग पोस्ट से रिलेटेड दुसर पोस्ट का लिंक आप के पोस्ट में होता तो सर्च इंजन के crowler तथा bots website के पुरने आर्टिकल्स से लिंक न्यू आर्टिकल्स जल्दी खोज लेते है इससे सर्च इंजन ब्लॉग पोस्ट को जल्दी crawl कर पाते है

    ब्लॉगर में ऑटोमैटिक Internal Linking कैसे बनाये

    आप अपने ब्लॉगर और ब्लॉग में आसानी से अपने blogger में Automatic Internal Linking Create कर सकते हो  इसके लिए आपको अपने ब्लॉगर के theme में एकबार कुछ code cpoy/past करना है इसको करने के बाद आप के सभी पुरनी पोस्ट में  और जीताने भी।  आप न्यू पोस्ट पब्लिश करेंगे सभी में  Automatic Internal Linking लग जायेंगे  blog Post Mein Automatic Internal Linking करने के लिए नीचे बताए गए Steps ko ध्यान से देखे और करे ⬇

    See also  how to add table of contents in Blogger पर “Table of Contents” कैसे Add करे। 2023

     Download code links Code Files

                                                                       Note 

    सबसे पहले आपको  अपने ब्लॉगर में चाले जाना है   इसके बाद आप को थीम में जाने के बाद आप को Customise पर जाना है वहा से आप को अपने  ब्लॉग का बैकअप लेना है ताकि आप से कोई भी गड़बड़ी होने पर आप लिए गए बैकअप को अपलोड कर के अपने ब्लॉग को पहले जैसे कर सकते है

     

    • सबसे पहले आपको ऑटोमैटिक इंटरनल लिंकिंग का कोड डाउनलोड करना है। इसके बाद इसमें से पहला कोड कॉपी कर लिया जाता है।
    • अब अपना ब्लॉगर का डैशबोर्ड खोलें।
    • थीम के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद कस्टमाइज के साइड में आ रहे छोटे से डाउन एरो पर क्लिक करें।
    • इसके बाद Edit HTML के विकल्प पर क्लिक करें।
    • अब <head> टैग सर्च करें यह आपको अपनी थीम में आपातकाल में ही मिल जाएगा। <head> के नीचे पहले कोड पेस्ट करें।
    See also  Musk का एक और धमाका ,आ रहा YouTube को टक्कर देने X TV App's

    चरण दो

    • अब CTRL+F दबाएँ और शामिल करें <data:post.body/> लिखें।
    • आपने जो कोड डाउनलोड किया है उसमें से दूसरा कोड कॉपी करें और <data:post.body/> के नीचे पेस्ट करें।
    • <data:post.body/> आप अपनी थीम में 2-3 बार सभी जगह <data:post.body/> के नीचे दूसरा कोड पेस्ट कर दें।
    • अब अपनी थीम को सेव करें।
    • आपके ब्लॉग पर ऑटोमैटिक इंटरनल लिंकिंग हो गई है। अपनी कोई भी पोस्ट खोलकर देखें।
     

    Leave a comment