अब कारो पर लगेगा Congestion Tax 2024

अब कारो पर लगेगा Congestion Tax 2024

अब कारो पर लगेगा Congestion Tax 2024

आम आदमी महंगाई के साथ टेक्स के बोझ से भी परेशान है देश मे कई तरह के टेक्स आम आदमी को देने पड़ते है अब लोगो पर एक और नया तरह का टेक्स की मार पड़ने जा रहा है यहा टेक्स है कंजेशना टेक्स यहा टेक्स भीड़ को काम करने के लिए लगाया जाएगा असल मे भारी भीड़भाड़ के चलते ट्रेफिक जाम लग जाता है इस जाम को काम करने करने के लिए यह क्ंजेशना टैक्स लगाने की तैयारी है तो क्या है यहा पूरा मामल यहा टैक्स कहा लगाया जाएगा और कब से लगाया जाएगा और सरकार की क्या तैयारी है इस रिपोर्ट मे हम आप को बताने जा रहे है

कंजेशन टैक्स लगाने की तैयारी 

पहले हम आप को बताते है की यह कंजेशन टैक्स कहा पर लगाने की तैयारी की जा रही है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली सरकार राजधानी दिल्ली मे कंजेशन टैक्स वसूलने की प्लानिंग कर रही है यहा टैक्स गाड़ी से दिल्ली आने वाले दूसरे शहर के लोगो से वसूला जाएगा दिल्ली सरकार ने शहर मे एंट्रि करने वाले टोल पर बढ्ने वाले ट्रैफिक की समस्या को ध्याना मे रखा कर कंजेशन टैक्स वसूलने की योजना को बनाई  है

See also  Aadhar Card Me Registered Mobile Number Kaise Pata Kare 2023

ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

दिल्ली सरकार यहा टैक्स फास्ट टैक की मदद से वसूल सकती है दिल्ली से बाहर की गड़िया जैसे ही टोल प्लाजा से दिल्ली मे एंट्रि करेंगी उनके फास्ट ट्रैक अकाउंट से कंजेशन टैक्स काट लिया जाएगा जिससे टोल प्लाजा पर गाड़ियो की लंबी लाइन ना लगे यह टैक्स दिल्ली के 13 अलग – अलग बार्डर पर वसूल जाएगा इसके लिए सरकार ने दो टाइम स्लाट भी डिसाइड किए है

सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और शाम  को 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच दिल्ली मे एंट्रि करने वाली गड़िया को कंजेशन  टैक्स चुकाना होगा यानी दिल्ली सरकार दिल्ली के बाहर से आने वाली गाड़ियो पर लगाम लगाना चाहती है सरकार के इस फैसले का विरोध भी होना शुरू हो गया है

इस टैक्स की सबसे ज्यादा मार उन लोगो पर पड़ेगा जो दूसरे शहरो से दिल्ली मे नौकरी करने के लिए आते है नौकरी करने वालों को हफ्ते मे कम से कम 5 से 6 दिन दिल्ली आना होगा और हर बार उन्हे कंजेशन  टैक्स देना पड़ा सकता है जो लोगा बिजनेस करने के लिए भी दूसरे शहरो से दिल्ली आते है उन लोगो पर भी इस फैसले की मार पड़ेगा

See also  OnePlus, Xiaomi जैसी चाइनीज कंपनियों का आया शामत, क्या भारत में होंगी बैन 2024

ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024

क्या ट्रैफिक कंट्रोल होगा 

कंजेशन टैक्स लंदन , सिंगपुर और स्टॉकहोम जैसे शहरो मे लोगो को देना पड़ रहा है लंदन मे इस टैक्स को साल 2003 मे शुरू किया गया था लंदन के सेंट्रल एरिया मे एंट्रि करने वाले वाहनो को यहा टैक्स देना पड़ता है स्टाक होम मे ये टैक्स साल 2007 मे शुरू किया गया था सिंगपुर मे इसे इलेक्ट्रानिक रोड प्राइसिंग यानी ईआरपी कहा जाता है इन शहरो मे इस टैक्स की वजह से ट्रैफिक को कंट्रोल करने मे काफी मदद मिला है

लेकिन दिल्ली सरकार की इस पहले से यह सवाल उठता है की क्या मुंबई और बेंगलुरु जैसे भीड़ भा वाले शहरो मे भी सरकार इस तरह के उपाय अपनने पर विचार कर सकता है कुल मिला कर अगर दिल्ली मे यहा कंजेशन टैक्स लगाया जाता है तो आम आदमी पर इसकी बड़ी मार पड़ेगा दिल्ली के आस पास के शहरो से काफी लोग दिल्ली मे रोजाना आते जाते है

See also  Apple I-Phone 16 सिरिंज की Launch Date हुआ रिवील 2024

ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024

अब कारो पर लगेगा Congestion Tax 2024

Why Tata Neu?
💸 Instant loans starting from ₹10,000 to ₹10 Lakh
🕒 Flexible repayment
🙌 Low interest rates from 10.49%

 

Apply Now:

 

Leave a comment