अब बिना गारंटी के मिलेगा लोन Modi Government ने दिया मंजूरी 2024
आप को पता ही होगा की लोन लेने के लिए लोंगों को कई बार काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है सबसे ज्यादा परेशानी स्टूडेंट को होता है एजुकेशन लोन लेने के लिए उन्हे कई बार बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन अब सरकार ने इस मुश्किल को आसना कर दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता मे केंद्रीय कैबिनेट ने PM Vidya Lakshmi Yojana को मंजूरी दे दिया है यहा योजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत एक महत्त्वपूर्ण पहल है
ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है
जिसमे सुझाव दिया गया था की सरकारी और निजी उच्च शिक्षा संस्थानो मे योग स्टूडेंट्स को फाइनेंशियल हेल्प प्रोवाइड कराई जाए इस स्कीम का उद्देश्य यहा सुनिश्चित करना है की किसी भी मेघावी छात्र को आर्थिक कारणो से हाई एजुकेशन से वंचित ना रहना पड़े यहा योजन क्या है इससे क्या फायदे क्या क्या मिलने वाले है आप को बताते है
PM Vidya Lakshmi Yojana
इस योजन के मुताबिक गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थानो यानी QHEI मे दाखिला लेने वाले कोई भी विधार्थी पाठ्यक्रम से संबन्धित ट्यूशन फीस और अन खर्चो की पूरी राशि को कवर करने के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानो से बिना किसी जमानत या गारंटर के लोन हासिल करने के लिए पात्र होंगे इस योजन के तहत अगर परिवार की आय 8 लाख रुपया से कम है तो बहुत ही सरल और पारदर्शी तरीके से और सुविधाजनक तरीके से अच्छी व्यजा सबसिडी के साथ 10 लाख रुपया तक का कोलेट फ्री और गारंटर फ्री लोन दिया जाएगा
योजन मे देश के शीर्ष उच्च शिक्षा संस्थानो के लिए इंस्टीट्यूशन रेंकिंग फ्रेमवर्क के तहत सूचीबध्द संस्थानो को शामिल किया गया है इसमे NIRF की टॉप 100 रेंकिंग मे आने वाली सभी संस्थान और 101 से 200 रेंक मे आने वाले राज्य सरकार के संस्थान शामिल है हर साल यहा लिस्ट NIRF रेंकिंग के आधार पर अपडेट किया जाएगा 7.5 लाख रुपए तक का लोन पर सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी जिससे बैंकों को लोन वितरित करने मे सहायता मिलेगा
ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024
8 लाख रुपए तक का वर्षीक पारिवारिक आय वाले छात्रों को 10 लाख रुपये तक का लोन पर 3% व्याज सब्सिडी मिलेगा जो 1 लाख छात्रों को हर साल प्रोवाइड किया जाएगा प्राथमिकता उन छात्रों को दिया जाएगा जो सरकारी संस्थानो से तकनीकी या पेशेवर कोर्स कर रहे है छात्र एजुकेशन लोन और व्यजा सब्सिडी के लिए PM Vidya Lakshmi Yojana पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे
भुगतान ई-वाउचर और सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी यानी CBDC वालेट के जरिए किया जाएगा PM Vidya Lakshmi Yojana पिछले दशक मे शिक्षा और वित्तीय समावेशन के क्षेत्र मे सरकार द्वारा उठाया गया विभिन कदमो का विस्तार करेगी यहा योजन पीएम यूएसपी को केंट्रीय क्षेत्र व्यजा सब्सिडी यानी CSIS और एजुकेशनल लोन के लिए क्रेडिट गारंटी फंड योजन का पूरक होगा जिसके तहत 4.5 लाख रुपया तक आय वाले छात्रों को पूरा व्यजा सब्सिडी मिलता है
FCI होगा मजबूत
केंद्र सरकार ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) का कामकाज बेहतर करने के लिए उसमें 10700 करोड़ रुपये की नई इक्विटी पूंजी डालने का फैसला किया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘अनाज खरीद में FCI बड़ी भूमिका निभाता है। पिछले 10 वर्षों में अनाज की खरीदारी और एमएसपी में कई गुना बढ़ोतरी हुई है। बढ़ते कामकाज से जुड़ी जरूरत को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया गया।’ PM मोदी ने कहा कि यह फैसला किसानों को सहारा देगा।
ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024
Why Tata Neu?
💸 Instant loans starting from ₹10,000 to ₹10 Lakh
🕒 Flexible repayment
🙌 Low interest rates from 10.49%