March में Tax Saving से लेकर कई बड़े बदलाव खास डेडलाइन 2024

March में Tax Saving से लेकर कई बड़े बदलाव खास डेडलाइन 2024

March में Tax Saving से लेकर कई बड़े बदलाव खास डेडलाइन 2024

आज से नए महीने यानी मार्च 2024 की शुरुआत हो जाएगी। हर नया महीना अपने साथ कुछ जरूरी बदलाव लेकर आता है।  मार्च 2024 से भी देश में कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं। ये बदलाव सीधे आम आदमी पर असर डालेंगे। ऐसे में इनके बारे में जानकारी होनी बहुत जरूरी है। मार्च के महीने में जीएसटी, फास्टैग, एलपीजी-सीएनजी की कीमतों और पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े बदलाव होने वाले हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।

मार्च महीना का शुरुआत होने के साथ ही कई नए नियम लागू होने लगे है और क्योंकि मार्च महीना फैनीशियल ईयर का लास्ट महीना है तो कई चीजों के डेड लाइन वाला महीना भी है

ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा

LPG सिलेंडर की बढ़ी कीमत

ऐसे में इन सभी का आप के जेब पर असर पड़ने वाला है कुछ बदलाव पेटीएम पेमेंट बैंक , एसबीआई क्रेडिट कार्ड , और फास्ट टैग केवाईसी से जुड़े हुए है तो वही अगर आप एसबीआई अमृत काल्स , विक एयर योजन में निवेश का फायदा उठाना चाहते है या टैक्स सेविंग करना चाहते है तो ऐसे में 31 मार्च आप के लिए अखरी मौका होगा

See also  Jio का Offer 500 से कम मे धांसू Benefits आप को मिलेगा 2024

तो चलिए देर किस बता का है आप को जल्दी जल्दी बात देते है जरूरी बदलाव और डेडा लाइन के बारे में हर महीने के पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनिया एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमतों में बदलवा करता है और 1 मार्च से कंपनियों ने 19 किलो गर्म वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर का कीमत एक बार फिर से बढ़ दिया गया है

मतलब मार्च के पहले दिन महंगाई का जोरदार झटका आप के जेब पर लगा है ये लागतार दूसरा महीना है जबकि 19 किलो गर्म वाले गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए है आईओसीएल के वेबसाइट के मुताबिक 1 मार्च से राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1759.50 पैसे के बजाय 1769.50 पैसे के बजाय 1795 में मिलेगा

ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024

हल की इस बार भी 14 किलो गर्म वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

शहर ओल्ड कीमत नई कीमत
दिल्ली 1759.50 1769.50
कोलाकात 1887 1911
मुम्बई 1723 1749
चेंनई 1927 1960.50

March में Tax Saving से लेकर कई बड़े बदलाव खास डेडलाइन 2024

FAST TAG KYC का डेड लाइन खत्म

देश में 1 मार्च से दुसर बदलाव सड़क पर वाहन दौड़ने वालो के लिए है हम आप को बता दे की नेशनल हाइवे अथॉरिटीज आप इंडिया यानी की NHAI ने फास्ट ट्रैक की केवाईसी अपडेट करने का आखरी तारीख 29 फरवरी तय क्या था और ये डेड लाइन खत्म हो चुका है

See also  Aadhar Card कही आपकी मुश्किले तो नही बढ़ा रहा , ऐसे करे चेक 2024

ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा

जानकारी के अनुसार खबर तैयार किए जाने तक अंतिम तारीख को आगे बढ़ने जैसा कोई नोटिफिकेशन सामने नहीं आया है यानी इस बार पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है क्या NHAI फ़ास्ट ट्रैक केवाईसी अपडेट की डेडा लाइन को और आगे बढ़ाता है या फिर केवाईसी प्रक्रिया पूरी नही होने पर नेशनल हाइवे अथॉरिटीज आफ इंडिया की ओर से इसे डीएक्टिवेट और ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है

March में Tax Saving से लेकर कई बड़े बदलाव खास डेडलाइन 2024

GST नियमो में बदलवा

वही केंद्र सरकार की ओर से कहा गया था की पहली मार्च 2024 से जीएसटी के नियमो में बड़ा बदलाव होने वाला है इसके तहत अब 5 करोड़ से अधिक के कारोबार करने वाले व्यापारी बिना ई इनवाइस के ईवे बिल जारी नही कर पाएंगे

ये भी पढ़े 👉SBI Bank पर RBI ने की बड़ी कारवाई लगाया करोड़ों का जुर्माना 2024

साफ शब्दों में समझे तो जिन कारोबारियो का सालाना टर्नओवर 5 करोड़ रुपए से अधिक है तो ऐसे में व्यापारी सभी बी टू बी लेनदेन के लिए ई चालान विवरण शामिल किए बिना ईवे बिल जारी नही कर पाएंगे

जीएसटी व्यवस्था के तहत 50,000 से रुपए से अधिक के मूल्य का माल एक राज्य से दूसरे राज्य में भेजने के लिए ईवे बिल की जरूरत होता है

See also  iPhone 16 की कीमत होगा iPhone 15 से भी सस्ता हुआ 2024

मार्च में बैंक हॉलीडे

फरवरी महीना खत्म हो चुका है और त्यौहार भरे मार्च महीने की शुरुआत हो गई है इस महीने बैंक जाने वाले लोगो के लिए बड़ी खबार है की पूरे महीने में 14 दिन बैंको में कामकाज नहीं होगा यानी की बैंक हॉलीडे रहेगा ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम है तो आरबीआई द्वारा जारी मार्च महीने के बैंक हॉलीडे लिस्ट आप देख कर घर से निकले

दर असल इस महीने महाशिवरात्रि से लेकर होली और गुड फ्राइडे जैसा तमाम मोको पर बैंक बंद रहेंगे

March में Tax Saving से लेकर कई बड़े बदलाव खास डेडलाइन 2024

SBI credit card se जुड़ी नियम

मार्च महीना शुरू हो चुका है और इस महीने एक और बड़ा बदलाव एसबीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए होने वाला है दर असल देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक यानी की स्टेट बैंक आफ इंडिया ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमो  में बदलवा का फैसल किया है ये न्यू नियम इस महीने के 15 तारीक से लघु हो जायेगा इसके तहत एसबीआई अपने मिनिमम डेड बिल कैलकुलेशन के नियम में बदलाव करने वाला है हल की इसकी डेड लाइन की जानकारी बैंक के द्वारा यूजर्स को मेल के जरिए भेज दी गई है

 

Leave a comment