Mukesh Ambani खरीदेंगे Paytm का ये कारोबार 2024

Mukesh Ambani खरीदेंगे Paytm का ये कारोबार

Mukesh Ambani खरीदेंगे Paytm का ये कारोबार

हम आप को बता दे की पिछले कई दिनों से अनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम टेंडिंग में है आरबीआई के कड़े एक्शन में कंपनी के शेयर बाजार औनेधे मुंह गीर गाए दर्सल बुधवार को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक की सभी बैंकिंग गति विधियों पर रोक लगाई थी

इस फैसले के बाद कंपनी के निवेस्को को भरी नुकसान झेलना पड़ है मगर अब पेटीएम से जुड़ी एक अच्छा खबर सामने आया है जो जिसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट रु जायेगा ऐसा उम्मीद है

ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा

शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से गिरावट की मार झेल रहा पेटीएम का हल अब बदल सकता है दरसल अब बाजार में ये खबर तेजी से फैल रहा है की पेटीएम अपना वॉलेट बिजनेस बेचने की तैयारी कर रहा है इस वॉलेट बिजनेस को खरीदने के लिए कई कंपनी से बात चीत किया जा रहा है जिसमे HDFC Bank , और Jio सर्विस मुख्य दावेदार है

See also  Paytm ने Axis Bank के साथ की साझेदारी 2024

अब इस खबर के सामने आते ही बाजार में मुकेश अंबानी की कंपनी Jio ने फैनेशियल सर्विसेस लिमिटेड का शेयर रॉकेट की रफ्तार से आगे बाद रहा है सोमवार को कंपनी का शेयर 13.8 3 फीसदी के तेजी के साथ 286 रुपए का कारोबार कर रहा था

Mukesh Ambani खरीदेंगे Paytm का ये कारोबार 2024

अगर पेटीएम वॉलेट के बिजनेस के jio फैनेशियल या फिर किसी और कंपनी का एंट्री की है तो आने वाली समय में कंपनी के हालत बाजार में बेहतर हो सकते है ये खबर निवेशकों के लिए लिहाज से भी काफ़ी अहम मानी जा रही है

ये भी पढ़े 👉EMI Calculator: EMI क्‍या होती है,इसको कैलकुलेट कैसे किया जाता है और जानिये विस्‍तार से 2024

क्यों की आरबीआई के एक्शन के बाद से ही शेयरों में गिरावट देखने को मिला था जिसे इन्वेस्ट को तगड़ा झटका लगा था एक तरफ जहा जीएफएस का शेयर बाजार में फर्राटा भ रहे है तो वही दूसरी तरफ एचडीएफसी के शेयर ने मामूली गिरावट के साथ सोमवार को कारोबार किया

See also  Mukesh Ambani करेंगे UPI सर्विस पर कब्जा google pay, Paytm का कब्जा साफ 2024

अगर नजर डाले पेटीएम के शेयरों पर तो अकड़े कुछ ऐसे है सोमवार को बाजार में पेटीएम का शेयर 10% के लोअर सर्किट के साथ 438 रुपया पर कारोबार कर रहा था वही आरबीआई के एक्शन से पहले पेटीएम का शेयर 761 रूपए के लेवल पर था

जानकारी के लिए हम आप को बता दे की पिछले हफ्ते दो कारोबारी संत्र में पेटीएम के शेयरों में 20 20 % तक का गिरावट दर्ज हुआ था जिसके बाद बांबे स्टाल एक्सचेंज ने पेटीएम के शेयर का डेली लिमिट को 20% से घट कर 10% कर दिया था

ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024

वही बीते तीन कारोबारी सत्र में अब तक पेटीएम के शेयर 43% फीसदी तक गिर चुका है आरबीआई ने पेटीएम पर क्या एक्शन लिया था

क्यों हुई पेटीएम पर कार्रवाई

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नियमों का पालन नहीं करने की वजह से पेटीएम पर प्रतिबंध लगाया है। आरबीआई को कंपनी में केवाईसी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी अनियमितताओं की आशंक थी। इसके बारे में चेतावनी मिलने के बाद भी पेटीएम ने इसे ठीक नहीं किया। नियमों का उल्लंघन जारी रहने पर आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर पाबंदी लगाने का ऐलान कर दिया है। कार्रवाई की वजह से पेटीएम के शेयरों में भारी गिरावट आई है।

See also  Mutual Funds के सटीक Formula से बनने करोड़पति 2024

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मालिक

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (ओसीएल) की सहयोगी इकाई है। वन97 कम्युनिकेशंस के पास पीपीबीएल का 49 प्रतिशत हिस्सा है, जबकि बैंक में विजय शेखर शर्मा की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

पेटिएम का ये कारोबार खरीदेंगे मुकेश अंबानी

वहीं मीडिया में एक खबर चल रही है कि वन 97 कम्यश्ुनिकेशंस यानी पेटीएम अपने वॉलेट कारोबार को बेचने के लिए मुकेश अंबानी से बात कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अम्बानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के अलावा एचडीएफसी बैंक के साथ बातचीत हो रही है। इस खबर के बाद सोमवार को बीएसई पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 14 प्रतिशत बढ़कर 289.70 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है। यह शेयर का आॅल टाइम हाई भी है।

 

HDFC Bank Statement 2023 | hdfc ka account statement kaise nikale | hdfc statement download 2023

Leave a comment