EMI Calculator: EMI क्‍या होती है,इसको कैलकुलेट कैसे किया जाता है और जानिये विस्‍तार से 2024

EMI Calculator: EMI क्‍या होती है,इसको कैलकुलेट कैसे किया जाता है और जानिये विस्‍तार से 2024

अगर आप ने बैंक या क्रेडिट कार्ड के जरिए होम लोन, पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन,या एजुकेशन लोन

EMI Calculator  अगर आप ने बैंक या क्रेडिट कार्ड के जरिए होम लोन, पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन,या एजुकेशन लोन या कोई भी लोन लिया हुआ है या फिर आप कोई भी लोन लेने के लिए सोच रहे है तो आप को EMI का कैलकुलेट करने का कैल्कुलेसन की पूरी जानकारी होना बहुत ही जरूरी होता है जब आप बैंक से कोई लोन लेते है तो बैंक आप से EMI के जरिए ही रुपए वापस लेता है और अब तो ऑनलाइन स्टोर और सोपिंग साइड्स जैसे , अमजोना, फ्लिपकार्ड इस पर भी आप EMI के जरिए सामना ले सकते है ये साइड भी आप को EMI के थूरू पेमेंट करने का आप्शन देता है ऐसे में प्रशन लोगो में ये उठाता है आखिर EMI क्या होता है और कैसे काम करता है

ये भी पढ़ें👉What is stock market / शेयर बाजार क्या है 2023

हेलो दोस्तो मेरा नाम है गौतम कुमार मझवार और आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है EMI क्या होता है और कैसे काम करता है और EMI कैलकुलेट कैसे किया जाता है तो चलिए पोस्ट में आगे पढ़ते है सबसे पहले हम बात करते है

See also  Best loan app in India / इंडिया के बेस्ट इंस्टेंट लोन ऐप 2023

EMI kya hota hai

EMI का फूल फॉर्म होता है 👉 Equated Monthly Installment (EMI) जिसे हिंदी भाषा में बता करे तो इसका मतलब होता है (मासिक किस्ते) यानी किसी लोन को चुकाने या सामना खरीदने पर जो भी मासिक किस्तो का हम भुकातन करते है उसे हम EMI कहा जाता है लोन के पूरे पैसे को मूल धन यानी प्रिंसिपल अमाउंट और उस पर दिए जाने वाले एक्टर अमाउंट को इंट्रेस्ट या व्याज कहा जाता है आज हर किसी को लोन की जरूरत पड़ा जाता है लोन में आप को एक साथ पूरे पैसे मील जाता है लेकिन जब आप को लोन चूकन होता है तो आप एक साथ पूरे रुपए नही चुका सकते है इस लिए इसको आसान बनने के लिए बैंक आप को EMI का आप्शन देते है जिसके जरिए

आप हर महीने भुकतना कर के अपने लोन को आसानी से चूक सकते है जब आप EMI यानी मासिक किस्ते चूकते है तो इसमें आप के मूल रुपया यानी प्रिंसिपल अमाउंट के अलावा कुछ व्याज भी सामिल होता है यानी जो आप की मासिक किस्तें होते है उसमे व्याज के रुपया भी जोड़ा दिया जाता है चलिए बता करते है की EMI काम कैसे करता है अब तक आप को ये तो पता चल ही गया होगा की जो मासिक क़िस्त होता है उसी को EMI कहा जाता है अब आप ये भी जानना चाहते होगे की EMI आखिर काम कैसे करता है देखिए आप लोग जो भी लोन लिया है उस लोन की टाइम प्रियड के हिसाब से उसको बाट दिया जाता है इसके साथ ही पूरे लोन की जो रकम होता है

See also  RBI ने सुना दिया फैसला, नहीं घटेगी आपकी EMI 2024 ?

ये भी पढ़ें👉Fixed Deposit [FD] Limit to Avoid Income Tax Notice |

उसमे लगने वाले व्याज को टाइम प्रियाड के हिस्ब से बाट कर उसको मासिक किस्तों में जोड़ दिया जाता है फुल इजाप्ल इस को आप ऐसे समझिए जैसे की आप ने 1 साल यानी 12 महीने के लिए 1 लाख रुपया का किसी बैंक से लोन लिया है तो इसमें बैंक 10% का व्याज ले रहा है तो आप को 1 महीने के 8792 रुपया लगेगा इस किस्त में 8333 रुपया प्रिंसिपल यानी की मूल राशि होगा और इसमें 458 रुपया व्याज जोड़ा गया है EMI ka कैलकुलसन आप EMI Calculator से कर सकते है EMI ka कैलकुलसन करने के लिए सबसे पहले आप नीचे फोटो पर क्लिक करे

EMI Calculator: EMI क्‍या होती है,इसको कैलकुलेट कैसे किया जाता है और जानिये विस्‍तार से 2024
EMI Calculator: EMI क्‍या होती है,इसको कैलकुलेट कैसे किया जाता है और जानिये विस्‍तार से 2024

ईएमआई की गणना करने का फार्मूला

EMI को कैलकुलेट करने के लिए आप को पहले सेलेक्ट कर लेना है की आप बैंक से कोन सा लोन लेना चाहते है या लिए है एजापाल के लिए हम home Loan माना लेते है

EMI Calculator: EMI क्‍या होती है,इसको कैलकुलेट कैसे किया जाता है और जानिये विस्‍तार से 2024


इसके बाद आप को Home loan Amount लिखा मिलेगा वहा पर आप को बैंक से किसे का लोन लेना है उस अमाउंट को डाल देना है एजापाल के लिए हम 1 लाख माना लेते है

See also  अब CIBIL Score पर खड़े हो रहे है बड़े सवाल 2025 ?

EMI Calculator: EMI क्‍या होती है,इसको कैलकुलेट कैसे किया जाता है और जानिये विस्‍तार से 2024


इसके बाद आप को Interest Rate डाला देना है वो आप बैंक से पता कर सकते है की बैंक आप को कितने इस्ट्रेस्ट पर लोन देगा एजापाल के लिए हम 10% माना लेते है

ये भी पढ़ें👉How Many Types of Bank Account in India in Hindi 2024

EMI Calculator: EMI क्‍या होती है,इसको कैलकुलेट कैसे किया जाता है और जानिये विस्‍तार से 2024


इसके बाद आप को यह डिसाइड करना है की आप इस लोन को कितने साल या महीने में पूरा चूक सकते है एजापाल के लिए हम 5 साल माना लेते है

EMI Calculator: EMI क्‍या होती है,इसको कैलकुलेट कैसे किया जाता है और जानिये विस्‍तार से 2024

तो आप को यह दिखाई पड़ रहा होगा जो अमाउंट , इंटरेस्ट रेट, लोन टाइम सभी को हम से फिल कर दिया है आप देखा सकते है

EMI Calculator: EMI क्‍या होती है,इसको कैलकुलेट कैसे किया जाता है और जानिये विस्‍तार से 2024

जब आप इस सभी को फिल कर लेते है तो आप के सामने इसी के नीचे आप को पूरा डिटेल दिखाई देगा की आप को एक महीने में कितन रुपया देना है हम से जोड़ा तो हमको एक महीने का 2125 रुपया आया है हम जितने महीने या साल का लोन लिया है उतने महीने तक आप को 2125 देना होगा

ये भी पढ़ें👉HDFC Indian Oil Credit card Full Details। Benefits। Eligiblity।Fees 2024

आप को 10% के हिसाब से आप का इंटरेस्ट यानी की आप को एक्टर 27482 रुपया बैंक को देना पड़ेगा

आप का टोटल 127,482 रुपया को 5 साल में बाट देने के बाद आप को हर महीने 2125 देना पड़ेगा

EMI Calculator: EMI क्‍या होती है,इसको कैलकुलेट कैसे किया जाता है और जानिये विस्‍तार से 2024

This video is taken from Ishaan LLB channel 👇👇👇👇👇👇👇 

Leave a comment