How Many Types of Bank Account in India in Hindi 2024
बैंक में एकाउंट होना आज एक हर आदमी का जरूरत है प्रधानमंत्री जनधन योजना के बाद अब गरीब से गरीब आदमी के पास उसका अपना एक बैंक खाता हो गया है ATM का इस्तेमाल करते समय आप ने देखा होगा
आप से आप के बैंक खातों का नेचर यानी उसके चालू फिर बचत खाता होने के बारे में पूछ जाता है लेकिन बहुत कम लोग जानते है चालू खाता यानी केरेंट एकाउंट और बचत खाता यानी सेविंग अकाउंट में क्या अंतर होता है और इनके क्या खूबी होता है और इनकी क्या सिमाये होता है
Hello दोस्तो मेरा नाम है Gautam Kumar मै आपको बताने वाला हु की बैंक एकाउंट कितने प्रकार के होते है और इन सभी में क्या अंतर होता है तो आप इस पोस्ट में लास्ट तक बने रहिएगा
बैंक में आम तौर पर चार तरह के अकांउट होते है
1> चालू खाता ( Current Account)
2> बचत खाता (Saving Account)
3> रिकरिंग डिपाजिट (Reccuring Deposit)
4> फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit)
चालिए हम सबसे पहले बात करते है सेविंग अकाउंट यानी बचत खाता के बारे में
1> बचत खाता (Saving Account)
यहां खाता आम आदमी जनता के लिए होता है और इस खाते में निजी लेन देन करने के काम आता है लेकिन इस अकांउट ar लेन देन का कुछ सीमाएं होते है आप एक दिन में एक बचत खाते से ज्यादा से ज्यादा 5 बार लेन देन कर सकते है बचत खाते में जमा राशि पर बैंक ब्याज भी देता है ज्यादा तार बैंको में ये ब्याज का दर 4 से 6 फीसदी होता है
ये भी पढ़े 👉Fixed Deposit [FD] Limit to Avoid Income Tax Notice
इस लिए बचत खाता खुलवाने से पहले आप को ये पता करना है कोन सा बैंक कितन व्याज दे रहा है आप को ये जानना चाहिए यहां ये भी जानना जरूरी है सेविंग अकाउंट के व्याज पर टैक्स लगता है हाल की 10,000 हजार रुपए सालाना टैक्स में प्रोविजन रहता है
बचत खाता रखने वालो को बैंक की ओर से चेक बुक , डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड , इंटरनेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग का सुविधा मिलता है इनमे से ज्यादा तार सुविधाएं फ्री होता है लेकिन कुछ सुविधा पर आप को चार्ज भी देना पड़ता है जैसे की नाम से पता चलता है सेविंग अकाउंट यानी सेविंग करने के लिए बना है हम आप कैसे लोग चाहते है हमे हमारे जामा किए गए पैसों पर इंटरेस्ट मिले और काम से काम अपने अकांउट से पैसा निकले आप जीतन जामा उतना ही अच्छा कोई भी आदमी चाहेगा अगर वो कोई भी कम्पनी में काम करता है या कोई सरकारी नौकरी करता हो छात्र हो वो सेविंग अकाउंट में अपना खाता खोल सकता है
जैसे की मैने बताया कि सेविंग अकाउंट में अकांउट धक्का को जामा किए गए पैसे पर इंस्ट्रेस्ट भी मिलता है बचत खाता के धारक अपने कभी भी अपने जमा धन को कभी भी निकल सकते है और कभी भी जामा कर सकते है
पैसे जामा करने की संख्या में कोई भी लिमिट नहीं है लेकिन पैसे निकाने के संख्या में कुछ लिमिट होता है जैसे की आप 50 रुपए से काम का राशि नही निकल सकते है एटीएम से 6 महीने के अंदर आप 30 से ज्यादा बार पैसे आप नही निकल सकते है चालू खाते की तरह आप कभी भी कही भी जितना चाहे उतना पैसा आप सेविंग अकाउंट से नही निकल सकते है ज्यादा तार बैंक अपने ग्राहक को अपने अकांउट में काम से काम राशि बनए रखने का बता करते है
इंटरनेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग के जरिए आप जरूरी बिलों का आप भुगतान कर सकते है ऑनलाइन सोपिंग कर सकते है फंड किसी को भेज सकते है डेबिट कार्ड के जरिए आप पैसा निकल सकते है सॉपिंग वगेरा कर सकते है आम तौर में बचत खाते में काम से काम राशि रखने का सरथ रहती है
सरकारी बैंको में ये सरथ 500 से 1000 हो सकता है लेकिन निजी बैंक इस मामले में अलग है वहा पर 5,000 10,000 25,000 तक काम से काम अपने अकांउट में रखना अनिवाये है हाल की कुछ खाते में जैसे स्टूडेंट अकांउट , छात्रा अकांउट , वजीफे के लिए खोले गए खाते , प्रधानमंत्री जन धन योजना द्वारा खोले गए खाते में इन जैसे खाते में 0 बैलेंस रखा जाता है
चालिए हम अब चालू खाता यानी करेंट अकांउट की बात जानते है
2> चालू खाता ( Current Account)
चालू खाता आम तौर पर बिजनेस , बिजनेस मैन ,फार्म , कम्पनी वेयर के होते है जिनके अकांउट में पैसे का बहुत ज्यादा लेन देन होता है बहुत का मतलब है यानी उनके अकांउट में लाखो आते है और लाखो जाते है तो ऐसे लोग अपने पैसे को चालू खाते में रखते है ऐसे अमीर लोगों या फार्म को इन्वेस्ट मेन या अपने पैसे में इंटरेस्ट मिलने में कोई फर्क नही पड़ता है
ये भी पढ़े 👉What is stock market / शेयर बाजार क्या है 2023
चालू खाते का खूबी यह है की इस अकांउट में पैसा जामा करने का और निकलने का कोई समय सीमा नही होता है चालू खाते में धारक को इंस्ट्रेस्ट्स नही मिलता है हा बैंक उन से सर्विस चार्ज जरूर लेता है चालू खाता बचत खाते से बिलकुल अलग होता है ये खाता खास तौर पर बिजनेस मैन के लिए होता है इस खाते में बचत खाता की तरह लेन देन का कोई सीमा नही होता है यानी एक दिन में आप कितन भी लेन देन कर सकते है
चालू खाते में जमा राशि पर व्याज नही मिलता है लेकिन इस खाते का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की बैंक कारोबारियों को इसके जरिए पैसा देता है ताकि उनके बिजनेस में कोई रुकावट नहीं आए साथ ही बैंक चालू खाते में ओवर डार्फ्ट का फीचर देता है यानी चालू खाते से कारोबारी अपने मौजूद रकम से ज्यादा पैसा निकल सकते है इसी चालू खाते में कितनी राशि की ओवर डार्फ्ट किया जा सकता है बैंक धारक के लेन देन और टन ओवर देखा कर देता है चालू खाता कोई भी व्यक्ति निजी रूप में या सयुक्त रूप में खोल सकता है इसके अलावा कंपनी , फार्म , सोटैती द्वारा यह खाता खोले जा सकते है चालू खाते पर बैंक ऐसे तरह के सुविधाएं देता है
ये भी पढ़े 👉Kotak Mahindra Bank ATM Pin Generation । Kotak बैंक ATM पिन कैसे बनाये 2023
जिससे खाता धारक कंपनी को अपने काम काज में आसानी होता है इनमे डिमंड डार्फ्ट और पे ऑडर जारी करने ,NEFT से फंड send करना ,चेक करेकसान भुकातान , मुफ्त कैश डिपॉजिट सामिल है
चालिए हम बात करते है रिकरिंग डिपाजिट (Reccuring Deposit) account यानी RD के बारे में
3> रिकरिंग डिपाजिट (Reccuring Deposit)
RD अकाउंट में वो लोग खाता खोलते है जो एक निच्तित राशि नियमित रूप से जमा करना चाहते है जिसे उन्हें अधिक दर पर सुध , व्यास, इंस्ट्रेस मिले RD अकाउंट में एक खास राशि एक फिक्स अमाउंट ताए अवधि के लिए जमा किया जाता है और तय किए गए अवधि के सम्पत होने पर सुध के साथ कुल राशि का भुकातना कर दिया जाता है जमा करने का अवधि कम से कम एक साल का और ज्यादा से ज्यादा 10 साल का होता है सुध की दर और जामां पैसे की अवधि के हिसाब से अलग अलग पालना में अलग अलग होता है
ये भी पढ़े 👉how to add table of contents in Blogger पर “Table of Contents” कैसे Add करे। 2023
जैसे की अगर आप हर महीने 10,000 हजार जामा कर रहे है तो आप को ज्यादा इंस्ट्रेस्ट मिलेगा उन लोगो के तुलन में जो केवल हर महीने 4 हजार रुपया जमा कर रहे हो उन्हें कम इंटरेस्ट मिलेगा नही आप ज्यादा अवधि के लिए पैसा जमा करने वाले है तो आप को ज्यादा इंटरेस्ट मिलेगा और काम अवधि वालो के लिए काम इंटरेस्ट मिलेगा Rd अकाउंट में समय से पहले पैसा नही निकल सकते है वैसे बैंक चाहे तो आप के खाते के अवधि पूरी होने से पहले बंद करने का अनुमति दे सकता है RD में सिंगल या ज्वाइन अकांउट खोले जा सकते है जमा करने का अवधि कम से कम एक साल का और ज्यादा से ज्यादा 10 साल का होता है सुध की दर और जामां पैसे की अवधि के हिसाब से अलग अलग पालना में अलग अलग होता है
जैसे की अगर आप हर महीने 10,000 हजार जामा कर रहे है तो आप को ज्यादा इंस्ट्रेस्ट मिलेगा उन लोगो के तुलन में जो केवल हर महीने 4 हजार रुपया जमा कर रहे हो उन्हें कम इंटरेस्ट मिलेगा नही आप ज्यादा अवधि के लिए पैसा जमा करने वाले है तो आप को ज्यादा इंटरेस्ट मिलेगा और काम अवधि वालो के लिए काम इंटरेस्ट मिलेगा Rd अकाउंट में समय से पहले पैसा नही निकल सकते है वैसे बैंक चाहे तो आप के खाते के अवधि पूरी होने से पहले बंद करने का अनुमति दे सकता है RD में सिंगल या ज्वाइन अकांउट खोले जा सकते है
चालिए हम जानते है एफडी में क्या होता है
4> फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit)
RD खाता और FD में खास अवधि के लिए एक विसेज राशि रखा जाता है यह पर एक बार ही पैसा जामा कर सकते है और एक बार ही पैसा निकल सकते है RD अकाउंट की तरह इस खाते में भी आप समय से पहले इस खाते से पैसा निकल नही सकते है तय किए गए अवधि से पैसे निकालने पर आप को बैंक को पेलंटी देना पड़ता है जो की हर बैंक के द्वारा अलग अलग तय किया जाता है और अकांउट को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाता है फिक्स डिपाजिट में उप भोक्त को हाई इंटरेस्ट रेट दिया जाता है इंटरेस्ट रेट यानी जमा पैसे यानी डिपाजिट मानी और जमा की अवधि यानी डिपाजिट प्रियाद के आधार पर तय किया जाता है जो की ज्यादा से ज्यादा 10 साल का होता है
ये भी पढ़े 👉PM Vishwakarma Yojana kya hai, Online Apply, पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, 2023
दोस्तो में असा करता हु की आप इस पोस्ट की मदद से जाना गए होगे की बैंक अकांउट कितने प्रकार के होते है और उनके कुबी के बारे में आप अपने राय कॉमेंट बॉक्स में दे सकते है धन्यवाद 🙏