How to make Instant PAN Card / Instant PAN Card कैसे बनाएं 2023

How to make Instant PAN Card / Instant PAN Card कैसे बनाएं

How to make Instant PAN Card / Instant PAN Card कैसे बनाएं

What is instant e-PAN card?

भारत के आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए इसके नए पैन धारकों के लिए यह सुविधा आयोजित की गई है, जिसमें आप बहुत ही कम समय में पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और वह भी बिल्कुल मुफ्त। कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें👉Post office Monthly Income Scheme (MIS)

How to make Instant PAN Card सम्बंधित जानकारी होना हमारे लिए बहुत जरुरी है, क्योकि पैन कार्ड दस्तावेज़ की तरह काम आता है। जिसके बिना हम बैंक में अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं। 2 लाख से अधिक खरीदारी नहीं कर सकते हैं। इन सबके लिए पैन कार्ड की जरूरत होती है। Pan card आईडी प्रूफ की रूप में काम आता है। जिसे बनवाना अति आवश्यक होता है। यदि अपने अभी तक पैन कार्ड नहीं बनाया है, तो अब आप घर पर बैठे How to make Instant PAN Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं

अगर आप इच्छुक हैं, तो हम आपको लेख के माध्यम से E Pan card सम्बंधित जानकारी जैसे -Instant E Pan card कैसे बना सकते हैं ? Instant E Pan Card के क्या-क्या लाभ हैं व पैन कार्ड बनाने के लिए कौनकौन से दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती है। आदि जानकारी हम आर्टिकल के माध्यम से आपको विस्तार पूर्वक बता रहें है। इसके लिए आपको लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा।

See also  ITR फाइल करने का बढ़ गया डेट 2024

Instant PAN card कैसे बनाएं ?

Instant PAN card बनाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कछ जरूरी शर्तें पूरी होनी चाहिए, जैसे कि

  • आपकी उम्र 18+ होना चाहिए
  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आपके पास अपना आधार कार्ड नंबर हो
  • आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक हो
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर आप के पास होना चाहिए
  • आपने पहले कभी पैन कार्ड नहीं बनवाया हो

अब आप अपने आधार कार्ड और उसमें दर्ज मोबाइल नंबर की मदद से Instant PAN card बना सकते हैं।

इंस्टेंट ई-पैन कार्ड के लिए दस्तावेज।

  • आवेदक का आधार कार्ड नंबर
  • अगर आप आधार कार्ड मे कोई सुधार करना हो तो पहले सुधार कर ले
  • आपके आधार कार्ड में आपकी पूरी जन्मतिथि यानी उम्र का महीना दिन और साल होने चाहिए।
  • आवेदक का आधार से लिंक मोबाइल नंबर।
  • आप यह कार्य मोबाइल या लैपटॉप से भी कर सकते है
  • जिसमे इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।
नागरिको को प्रदान की जाने वाली विभिनन सेवाओ के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया आयकर विभाग की वेबसाइट – www.incometaxindia.gov.in  देखें या आयकर संपर्क केन्द्र फोन नम्बर ( 1800-180-1961) से संपर्क करे
ये भी पढ़ें👉Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2023

पैन कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन वो भी घर बैठे  पैन कार्ड बनने के लिए आप को अपने  Income tax  के वेबसाइट पर आप को आना होगा वेबसाइट पर आने के लिए आप को यह पर किल्क करे  👉 Income tex  इस पर किल्क करते ही आप के सामने यह पेज खुले जाएगा

How to make Instant PAN Card / Instant PAN Card कैसे बनाएं

जा पर आप को   नीचे के ओर आप को एक क्लम में आप को दिखे गा. { Instant E-PAN  } आप को वहीं पर किल्क करना है किल्क करते ही आप के सामने एक ओर पेज खुले गा जहाँ पर आप को  दो ऑप्सन दिखे गा जहाँ आप को Get New E PAN पर आप को जाना है

See also  PM Vishwakarma Yojana kya hai, Online Apply, पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना, 2023

How to make Instant PAN Card / Instant PAN Card कैसे बनाएंइस पर जाते ही आप को अपना आधार नम्बर को डाले

How to make Instant PAN Card / Instant PAN Card कैसे बनाएंइसमे आप के आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए क्यो की उसपर एक OTP आये गा आप को OTP डाल के

 OTP डालने के बाद आप को  Continue करे  फिर आप को terms and conditions पर आप को टिक करे
बॉक्स में आप को टिक करे फिर आप को Continue करे  फि आप की पूरी डिटेल्स को आप को देखा लेना है
ये भी पढ़ें👉Google Translate ko PC me Download Kaise Kare 
अगर आप का पूरा डिटेल्स सही है तो आप को Continue कर  के आगये आना है फिर आप का पूरा PAN कार्ड का प्रोसेस हो गया आप को एक नम्बर मिले जायेगा

उस नम्बर को कॉपी कर के लिखा ले फिर एक घण्टे के बाद या 30 सेकंड के बाद आप को चेक करना है आप का पेन तैयार हो जायेगा How to make Instant PAN Card

PAN कार्ड चेक करने के लिए आप को फिर से इस पेज पर आना है जैसे आप PAN बनाते समय आये थे

आप को  अब 2no पर किल्क करना है जा

Check Ststus/Download PAN पर आप को किल्क करना है  ही आप के सामने एक पेज खुले गा जा आप पर आप को

अपना आधार नम्बर को इस बॉक्स में फील कर देना है फील करने के बाद आप को Continue कर देना है

फिर आप के फोन नम्बर पर एक OTP आयेगा उस OTP को बॉक्स में डल देना है  फिर
Continue करे  फिर आप को pan डाऊनलोड का ऑप्सन दिख जएगा

आप को डाऊनलोड pan पे किल्क करे  आप का पैन डाऊनलोड हो जायेगा अगर आप का पैन डाऊनलोड हो जाता है और उसमें password  डालने को कहे तो आप अपने जन्मदिन की तरीख डाल दे जो आधार पर है

See also  Government Scheme बनायेगा महिलाओ को अमीर ,मिलेगा तगड़ा व्याज 2024

Question👉 E PAN कार्ड कैसे बनाया जाता है?

1: अपने  मोबाइल पर इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाए

2: Quick Links के ऑप्शन मे  Instant EPAN के लिंक पर क्लिक करे ।

3: Get New EPAN के  पर क्लिक कर करे

4: आधार कार्ड नंबर डाले और सहमति देकर प्रक्रिया आगे बढ़ाएं

5: इसके बाद आप के आधार से लिंक  मोबाइल पर OTP मंगाएं

6 : OTP को दिये बॉक्स मे डाले

7: बॉक्स में आप को टिक करे फिर आप को Continue करे

8: अगर आप का पूरा डिटेल्स सही है तो आप को Continue करे 

9: आप का पूरा PAN कार्ड का प्रोसेस हो गया आप को एक नम्बर मिले जायेगा

10: उस नम्बर को कॉपी कर के लिखा ले फिर एक घण्टे के बाद या 30 सेकंड के बाद आप को चेक करना है

Question👉इंस्टेंट पैन कार्ड बनने में कितना टाइम लगता है?
ज्यादा तर लोगा 30 मिनट  कहते है लेकिन पैन कार्ड को पूरी तरह से तैयार होने मे 1 से 2 घंटे का समय लगा जाता है
How to make Instant PAN Card

Leave a comment