Pradhan Mantri Mudra Yojana / प्रधानमंत्री मुद्रा लोने योजना 2023

Pradhan Mantri Mudra Yojana / प्रधानमंत्री मुद्रा लोने योजना 2023

Pradhan Mantri Mudra Yojana / प्रधानमंत्री मुद्रा लोने योजना 2023

हैलो दोस्तो अगर आप को कोई भी व्यापार करना हो और  आप के पास कोई फंड या पूजी नही है तो आप PRADHAN MANTRI MUDRA YOJNA  की मदद से लोने लेकर के अपना जो व्यापार को आप सुरू कर सकते है अब इस योजना के अंदर आप को लोने लेना है लेकिन आप बैंक को से संपर्क करेगे तो बहुत सारे बैंक आप को माना कर देते है लोने देने के लिए ऐसे मे अगर आप को PRADHAN MANTRI MUDRA YOJNA के अंदर लोने लेना है तो यहा पर मे आप को GOVERNMENT का एक असना सा पोटल या वेबसाइट बताने वाला हु जहा से आप इजी तरीको से आप  को लोने मिला जाएगा और आप सभी को किसी भी बैंक को का धके खाने की जरूरत भी नही पड़ेगा

ये भी पढ़े 👉Best loan app in India / इंडिया के बेस्ट इंस्टेंट लोन ऐप 2023

सबसे पहले आप को अपने मोबाइल या लैपटाप मे किसी भी  ब्राउज़र मे आप को चले जाना है  इसके बाद आप को सर्च बॉक्स मे JANSAMARTH PORTAL सर्च कर लेना है  सर्च करने के बाद आप को पहले वेबसाइट जो दिखेगा आप को उसी पर क्लिक  कर देना है PORTAL का इंटर फेस इस तरहा दिखाई देगा  इस वेबसाइट पर आते ही आप को एक बैनर दिखाई देगा जहा पर लिखा रहेगा

मुद्रा लोन के लाभ

  • कौलैटरल- फ्री लोन – बैंकों/एनबीएफसी को कोई कोलैटरल या सिक्योरिटी जमा कराने की ज़रूरत नहीं है
  • ज़ीरो से नाममात्र प्रोसेसिंग फीस और कम ब्याज दरें
  • महिला उद्यमियों के लिए ब्याज दरों में छूट
  • भारत सरकार से क्रेडिट गारंटी योजनाओं के तहत कवर किए गए लोन
  • यह टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल लोन और ओवरड्राफ्ट सुविधाओं के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है
  • सभी नॉन- फार्म एंटरप्राइज़ेज, यानी स्मॉल या माइक्रो फर्म मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं
  • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक वर्ग के लोग विशेष ब्याज दरों पर मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते हैं।
See also  अब कोई नही कर पाएगा आपके घर पर कब्जा आप के प्रॉपर्टी का रखवाला भू-आधार आ गया 2024

आवेदक कृपया ध्यान दें

जनसमर्थ पोर्टल अपने आवेदको से किसी भी तरह के भुगतान के लिए नही कहता है

इसलिए यह  सलाह दी जाती है की किसी भी तरह का भुगतान न किया जाए और किसी भी तरह के काल, एसएमएस, ईमेल और JANSAMARTH.IN जैसी दिखने वाली और समय से पहले स्वीकृति दिखाने के बदले भुगतान की मांग करने वाली , घोटालेबाज / फर्जी वेबसाइट से सावधान रहे ।इसके अलावा किसी भी ऐसे क्युआर कोड को स्कैन न करे या किसी अन्य लिंक का इस्तेमाल न करे जो आपके खाते में पैसे भुगतान करने का दावा करता हो भुगतान संबंधित बैंक द्वारा किया जायेगा ।

ये भी पढ़े 👉best zero balance bank account,ये हैं 2 बेस्ट जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट

सारी जंकरी को पढ़ने के बाद आप को उस पोपप या बैनर को बंद या हटा देना है  फिर आप को इस तरह PORTAL देखने को मिलेगा .

Pradhan Mantri Mudra Yojana / प्रधानमंत्री मुद्रा लोने योजना 2023

इसके बाद जब आप PORTAL  पर आ जाते है तब आप को नीचे की ओर  स्लाइड कर देना है स्लाइड  करने के बाद आप को सभी प्रकार के लोन देखने को मिला जाता है जो नीचे चटा मे हिन्दी और अंग्रेजी दोनों मे लिखा हुआ है

ये भी पढ़े 👉Best SBI credit card for online shopping 2023

Hindi English
शिक्षा ऋण Education Loan
कृषि ऋण – किसान क्रेडिट कार्ड Agri loan – kisan credit card
कृषि आधारिक संरचना ऋण Agri Infrastructure Loan
व्यावसायिक गतिविधि ऋण Business Activity Loan
आजीविका ऋण Livelihood Loan

 

इस PORTAL से आप जब लोन लोगे तब आप किसी भी लोन के नीचे  अपनी  ELIGIBILITY  या हिन्दी मे बता करे तो पात्रता  की जाँच को आप चेक कर सकते है आप इसे ऑनलाइन ही अप्लाई कर पाएगे  डिजिटल तरीको से  लोन का जो  APPROVAL  इसी  PORTAL  के जरिये आप को देखने को मिलेगा  मिल जाएगा आप अपने अप्लीकेशन को ट्रैक  कर के चेक कर पाओगे इस  PORTAL  के जरिये

See also  अभी से कर लो तैयारी बच्चे बन जाएंगे करोड़पति 2025 ?

ये भी पढ़े 👉Top Bank Fixed Deposit in India in 2023

अगर आप अपने  BUSINESS के लिए लोन लेना  चाहते है तो आप को BUSINESS ACTIVITY LOAN  पर जा कर आप को  CHECK ELIGIBILITY  पर क्लिक कर देना है तो अब हमारे सामने जो  ELIGIBILITY का पेज है वो हमरे सामने आ जाता है यहा पर आप से पुछेगा  की आप का जो  BUSINESS है वो इस  कैटेगरी मे आता है यहा पर अगर आप का कैटेगरी  यहा पर दिखाई दे रहा है तो उस पर क्लिक कर या आप का कैटेगरी  यहा पर नही देखने को मिले तो आप  OTHER BUSINESS LOAN  पर क्लिक करे इसके बाद आप को अपने कुछ जानकारी आप को देना होगा इस फॉर्म मे

Pradhan Mantri Mudra Yojana / प्रधानमंत्री मुद्रा लोने योजना 2023

 

इस फ्रम को भरने के बाद आप से नीचे ही पुछेगा की आप अपने BUSINESS  के लिए कितान पैसा  की जरूरत है  उसे फिल कर ENTER ESTIMATED PROJECT COST या अनुमानित परियोजना लागत दर्ज करे  इस लाइन के बॉक्स मे आप को BUSINESS  टोटल कितना पैसा चाहिए यह पर दर्ज करे

ये भी पढ़े 👉Post office Monthly Income Scheme (MIS)

इसके बाद आप को ENTER THE AMOUNT YOU PLAN TO INVEST FROM YOUR OWN SOURCE  या कृपया हमें वह राशि बताएं जो आप निवेश कर सकते है इस लाइन के नीचे आप को अपने BUSINESS   मे आप जो पैसा लगन चाहते है उसे दर्ज करे  इसके बाद आप को CALCULATE ELIGIBILITY  पर क्लिक करे क्लिक करते ही आप के सामने सरकार जो जो योजन सरकार चलती है जिसके अंदर हम लोन ले सकते है वो हमरे सामने आ चुका है

Pradhan Mantri Mudra Yojana / प्रधानमंत्री मुद्रा लोने योजना 2023

 

अब हमरे सामने जो जो योजन सरकार चलती है जिसके अंदर हम  जो लोन है ले सकते है वो हमरे सामने आ चुका है  जिसमे की पहला आप ऊपर की तरफ देखा सकते है PRIME MINISTERS EMPLOYMENT GONERATION PROGRAMME (PMEGP) के अंदर आप ये जो लोन है 70000 रुपया तक का आप पा सकते हो अभी मैने इस फॉर्म को इंजपल के लिए फिल किया हु आप इसे सही से फिल कीजिये  ताकि आप को अच्छा लोन देखने के लिए मिले

See also  GOLD पर आ गई बड़ी खबर क्या बढ़ने वाला है सोने के दाम 2024

ये भी पढ़े 👉Best Rupay credit card for UPI Hindi

इसी के  सथा PRADHAN MANTRI MUDRA YOJNA (PMMY)  अंदर भी ये जो लोन है हमे दिया जा सकता है यहा पर आप को लोन को लेने के लिए आप को LOGIN TO APPLY  पर आप को क्लिक कर देना है और आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई करे

Mudra Loan: ज़रूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  • आवेदक और सह-आवेदकों के KYC दस्तावेज: पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, यूटिलिटी बिल (पानी / बिजली बिल)
  • अगर आवेदक किसी स्पेशल कैटेगरी से यानी एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यक हैं, तो इसका प्रमाण (यदि लागू हो)
  • पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • बिज़नेस किस जगह पर है, उसका पता और कितने साल से चल रहा है, इसका प्रमाण, यदि लागू हो
  • बैंक या एनबीएफसी द्वारा ज़रूरी कोई अन्य दस्तावेज

ये भी पढ़े 👉Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2023

मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बिज़नेस की लिस्ट

  • कृषि से संबंधित गतिविधियाँ: एग्री-क्लीनिक और एग्री-बिज़नेस सेंटर, फूड एंड एग्रो-प्रोसेसिंग यूनिट, मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, छंटाई, पशुधन-पालन, ग्रेडिंग, कृषि-उद्योगों, डेयरी, मत्स्य पालन, जैसे बिज़नेस से संबंधित गतिविधियाँ।
  • कमर्शियल वाहन: मशीनरी और उपकरणों के लिए मुद्रा फाइनेंस का उपयोग ट्रैक्टर, ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ट्रॉली, टिलर, माल परिवहन वाहन, 3-व्हीलर, ई-रिक्शा जैसे कमर्शियल ट्रांसपोर्ट वाहनों को खरीदने के लिए किया जा सकता है।
  • व्यापारियों और दुकानदारों के लिए व्यावसायिक गतिविधियाँ: दुकानें और सर्विस एंटरप्राइज स्थापित करना, व्यापारिक और व्यावसायिक गतिविधियाँ, और नॉन- फार्म गतिविधियां जिससे इनकम प्राप्त होती हो
  • माइक्रो यूनिट्स के लिए इक्विपमेंट फाइनेंस स्कीम: अधिकतम 10 लाख रु. तक का लोन

Leave a comment