Post office Monthly Income Scheme (MIS) गारंटी के साथ होगी कमाई, मंथली इनकम 11071भी हो जाएगी फिक्स

Post office Monthly Income Scheme (MIS) गारंटी के साथ होगी कमाई, मंथली इनकम भी हो जाएगी फिक्स

 

Post office Monthly Income Scheme (MIS) गारंटी के साथ होगी कमाई, मंथली इनकम 11071भी हो जाएगी फिक्स

मार्केट मे एक एसी स्कीम आया है जिसे आप एक लामसम पैसा को इन्वेस्ट कर के फ़िक्स्ड मोंथली इंकम जेनेरटे  कर सकते हो यह पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना है यह कोई नयी स्कीम नही है काफी पुरानी स्कीम है लेकिन कुछ महीने मे इसमे कुछ ऐसे जेंजेस हुये है जिसे स्कीम काफी रोचक हो गया है

इस पोस्ट  में हम इस योजना की सभी विशेषताओं, पेशेवरों और विपक्षों पर चर्चा करेंगे  और अंत में मैं अपनी राय दूंगा कि आपको इस योजना पर विचार करना चाहिए या नहीं I 

इस स्कीम को समझने से पहले पहले इस पोस्ट मे कुछ Questions  के Answer  देगे

QUESTIONS 

 

  • एमआईएस योजना क्या है?                                               What is MIS scheme?
  • जो एमआईएस योजना का विकल्प चुन सकते हैं               Who can opt for MIS scheme
  • ब्याज दर क्या है                                                                 What is the interest rate
  • लॉक इन पीरियड क्या है                                                    what is lock in period
  • यदि जमाकर्ता की मृत्यु हो जाए तो क्या होगा?                   What if the depositor dies?

 

सबसे पहले देखते है एमआईएस योजना क्या है What is MIS scheme? 

Post office Monthly Income Scheme एक एसी स्कीम है जिसमे आप लामसम अमौंट इन्वेस्ट कर के फ़िक्स्ड मोंथली इंकम जेनेरटे कर सकते हो ये स्कीम FINSNCE MINISTRY के UNDER  आता है  तो इसमे DEFSULT  होने के चांस zero  है  इसलिए इस योजना को सावधि जमा की तरह सुरक्षित माना जा सकता है इसमे हम MAXIMUM  9 लाख तक की इन्वेस्टमेट कर सकते है पहले इसका लिमिट 4.5 लाख था लेकिन बजेट 2023 बढ़ा कर इसे 9 लाख कर दिया गया है  अगर आप का कोई JOINT ACCOUNT  है तो आप की लिमिट हो जाता है 15 लाख मिनिमम आप इसमे 1500 सौ से INVESTMENT कर सकते है आप किसी के भी  सथा  जोईंट अकाउंट को खोलवा सकते हो लेकिन पर पर्सन का लिमिट है वो है 9 लाख रुपया तक का मन लीजिये की आप ने अपने अकाउंट  से 5 लाख तक का INVESTMENT किया  और आप ने  अपने  जीवनसाथी के सथा  जोइन अकाउंट से 8 लाख का INVESTMENT  किया तो आप के नाम पे 9 लाख  का  ही  INVESTMENT माना जाएगा 5 लाख आप का Person और 4 लाख आप के जो जोईंट अकाउंट मे थे उसमे से इससे ज्याद का  INVESTMENT  आप के नाम पर होई नही सकता  है
Post office Monthly Income Scheme (MIS) गारंटी के साथ होगी कमाई, मंथली इनकम भी हो जाएगी फिक्स

जो एमआईएस योजना का विकल्प चुन सकते हैं \ Who can opt for MIS scheme

post office monthly income scheme calculator.वेसे तो जो भी 10 साल से ऊपर का है वो इसमे इन्वेस्ट कर सकता है लेकिन ये 5 साल का ये स्कीम होता है अगर कोई माइनर यानि की 10 साल से 18 साल का कोई व्यक्ति ईसपे  इन्वेस्ट करता है जबतक वह बच्चा 18 साल का नही हो जाता वो इसमे से पैसा नही निकाल सकता है और 18 साल के बाद होने के बाद इसको माइनर से नॉर्मल अकाउंट मे कन्वर्ट करना पड़ेगा पोस्ट ऑफिस जा कर दूसरी नोट करने वाली बता यहा है की इस स्कीम मे  NRI  इन्वेस्ट नही कर सकते है

ब्याज दर क्या है \\ Post office interest rate

post office monthly income scheme interest rate 2023 वेसे तो इस स्कीम का व्याज दर  हर तिमाही को चेंज होता रहता है  पर इसका स्कीम रेट इस समय 7.4% हो सकता है की आप इस पोस्ट को  देखा रहे हो तो इसका रेट कुछ ऊपर या नीचे हुआ हो  नोट करने वाला बता यहा है की  जिस टाइम आप डिपॉज़िट करते हो पैसा और जो उस समय रेट जो होगा वही आप का  हर साला रहेगा यहा रेट हर तिमाही  आप का नही चेंज होगा
post office monthly income plan

लॉक इन पीरियड क्या है // what is lock in period

पहले इसका लॉक इन पीरियड था 6 साल लेकिन इसको चेंज कर के 5 साल कर दिया गया है अगर आप 5 साल के बाद भी अपना पैसा नही निकलोगे  तो अगले दो सालो तक आप को 3% से 4 % का इंस्टेरेस्ट  मिलेगा इस पैसे पर अगर आप उसके बाद भी अपना पैसा नही निकलोगे तो आप को जो 3 % से 4% का जो इंस्टेरेस्ट   मिलता था वो भी आप को मिलना बंद हो जाएगा और आप का पैसा ऐसे ही पड़ा रहेगा  अगर आप अपना पैसा 5 साल से पहले निकालना चाहते है तो उसके लिए आप को मिनिमम 1 साल का वेट करना पड़ेगा  अगर आप 1 से 3 साल के बीच मे अपना पैसा निकाल लेते है तो आप को 2 % की पेनाल्टी का रेट पड़ेगा और अगर आप 3 से 5 साल की रेज़ मे अपना पैसा निकलते हो तो आप को 1 % का पेनाल्टी  रेट देना पड़ेगा

मंथली इनकम स्कीम पर ब्याज दर और न्यूनतम निवेश

  • मंथली इनकम स्कीम (MIS) के तहत खाता खोलने वाले व्यक्ति को हर महीने ब्याज भुगतान मिलेगा.
  • इस कार्यक्रम के लिए ब्याज दर सरकार द्वारा हर तिमाही में संशोधित की जाती है.
  • चालू जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के लिए ब्याज दर 7.1 फीसदी है. स्कीम के तहत न्यूनतम निवेश सीमा 1000 रुपये निर्धारित की गई है.
See also  Top Bank Fixed Deposit in India in 2023 एफडी कर देगी मालामाल, निवेशकों को मिल रहा 9% से ज्यादा का रिटर्न

Post Office MIS Calculator 

एकमुश्त निवेश: ₹10 लाख
लॉक-इन पीरियड: 5 साल
ब्याज दर (सालाना): 7.4%
हर महीने इनकम: ₹6,129
5 साल में ब्याज से कमाई: ₹4,42,848

यदि जमाकर्ता की मृत्यु हो जाए तो क्या होगा? What if the depositor dies?
post office monthly income scheme for senior citizens यह अगर सिंगल अकाउंट है किसी भी सिंगल व्याज का अकाउंट है तो जो भी इसक NOMINEE  होगा उसे इस अकाउंट को बंद करना ही होगा और NOMINEE   को इस अकाउंट का सिद्धांत हित या PRINCIPLE + INTEREST  सब मिल जाएगा  जोइंड अकाउंट के केस मे ढ़ोडा अलगा है क्यो की जोईंट अकाउंट मे दो लोग थे तो इस जोईंट अकाउंट को कन्वर्ट कर लेना है सिंगल अकाउंट मे ये तो हो गाय सब फक्तुयल बाते

क्या आपको इस योजना में निवेश करना चाहिए या नहीं

देखो भाई अगर आप इसके INTEREST   रेट की बात करो तो  इस स्कीम मे INTEREST   करने का कोई सेंस नही बनात है क्योंकि अब इंडसइंड जैसे कुछ बैंक 5 साल की FD पर 7.1-7.2% ब्याज दे रहे हैं और HDFC  द्वारा लिखित सभी  अन्य बड़े बैंक भी 6.8-6.9% का ब्याज दे रहे हैं  और नोट करने वाली बात यहा है इस INTEREST    रेट पर आप को कोई TEX नही देना पड़ता क्यो की 5 साल की FD TEX फ्री हो जाता है और ईसपे  SENIOR CITIZENS की बता करे तो आप को 7.5 से 7.6% का INTEREST    रेट मिलता है  तब तो इसक कोई सेंस ही नही बनाता है इस स्कीम मे INTEREST   करने का कोइ मतलब नही
लेकिन हम समझते हैं कि ब्याज दर ही सब कुछ नहीं है कुछ लोग ऐसे होते हैं जो कोई जोखिम नहीं लेना चाहते और एक निश्चित मासिक आय चाहते हैं उन लोगो के लिए INTEREST  करना ऐसे लोगों के लिए यह योजना एक अच्छा विकल्प है  मेरी राय के अनुसार इस योजना में अपना पूरा धन निवेश करने के बजाय आप अपने धन को जोखिम के अनुसार विभाजित कर सकते हैं जितना धन आप कम जोखिम में आवंटित करना चाहते हैं यह योजना निश्चित रूप से वापस आ सकती है

इसमे इन्वेस्ट  कैसे करे indian post office recruitment 2023

senior citizen post office monthly income scheme calculator = इसमे इन्वेस्ट करने के लिए आप को अपने नजदीकी  पोस्ट  ऑफिस जा कर के फॉर्म लाना है उस फार्म को भरना है इसमे आप को  लॉन्ग विथ 2 फोटो  ID प्रूफ  address प्रूफ  देना है और इसमे आप को अपने नोमनी के साइन भी करने होगा  और आप को एक चेक भी भर के  देना होगा  और आप को पोस्ट ऑफिस मे जाकर जमा कर देना है ये सभा आप ऑनलाइन भी कर सकते हो लेकिन आप को फॉर्म को जाम करने के लिए पोस्ट ऑफिस जाना ही होगा
ये भी पढ़े 👉Top Bank Fixed Deposit in India in 2023

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के लिए ध्यान रखने वाली बातें

  • अगर 1-3 साल के बीच में पैसा निकालते हैं, तो डिपॉजिट अमाउंट का 2% काटकर वापस किया जाएगा.
  • अगर अकाउंट खोलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी के पहले कभी भी पैसा निकालते हैं, तो जमा राशि का 1% काटकर वापस किया जाएगा.
  • MIS अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं. 
  • मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरा होने पर इसे आगे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
See also  Indian RuPay Card विदेशी Master Card और VISA से ज्यादा फायदा देने वाला है

 

Leave a comment