हैलो दोस्तो अगर आप भी एक best zero balance bank account ओपन करना चाहते हो और आप को पता नही है बेस्ट बैंक कोन सा है जिसमे आप का एक जेरो बैलेंस अकाउंट ओपन हो सके तो आज इस पोस्ट मे हम आप को बताने वाले है की आप के लिए कोन सा बैंक बेस्ट रहेगा जिसमे आप एक जेरो बैलेंस बैंक अकाउंट ओपन कर सके आप ने देखा होगा कोई कोई बैंक मे ( HIDDEN CHARGES , LIMITED ATM WITHDRAWALS , PATHETIC CUSTOMER SERVICE) कसम से ये जीरो बैलेंस खाते सिर्फ नाम के लिए हैं मै 15 से अधिक बैंकों का विश्लेषण करने के बाद मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भारत में कोई वास्तविक शून्य शेष खाता नहीं है सारे बैंक न हमे कही ना कही हमे चिपका ही रहे है मैं आप को एक अजीब तथ्य बताऊंगा जिसे सुन कर आप सोच मे पड़ा जाएगे पिछले 5 साल मे भारत के सबसे बड़े बैंक SBI ने इन शून्य बैलेंस खातों से कमीशन और चार्ज के माध्यम से 3000 करोड़ से अधिक की कमाई की है सही बता है
वैसे तो परफेक्ट best zero balance bank account होता है लेकिन कुछ अकाउंट ऐसे भी होते हैं जो बाकियों से बेहतर होते हैं
best zero balance bank account
इस पोस्ट मे हम ऐसे 6 जेरो बैलेंस अकाउंट को 5 डिफ़्रेंट कैटिगिरिस मे कोम्पेरे करेगे जिसमे आप का
INTEREST RATES 👉ब्याज दर
CHARGES👉 शुल्क लागू
DEPOSITS & WITHDRAWALS 👉 जमा एवं निकासी
VALUE ADDED SERVICES & CUSTOMER SERVICE 👉मूल्य वर्धित सेवाएँ और ग्राहक सेवा
सबसे पहले हम कोम्पेरे करते है INTEREST RATES 👉ब्याज दर
इसमे KOTAK 811 मे 3 से 4 तरह के डिफ़्रेंट अकाउंट है जिसमे आप को देखने को मिलता है
KOTAK 811 LIMITED
KOTAK 811 LITE
KOTAK 811 FULL KYC , ETC
इस पोस्ट मे हम कोटक 811 full KYC पर विचार करेंगे जैसा कि आप लोग पहले से ही जानते हैं कि इस समय ब्याज दरें अपने चरम पर हैं जैसे की आप जानते है हर बैंक की ब्याज दरें 3 से 4% के बीच होती हैं हर बैंक के जो INTEREST RATES है जो आप नीचे टेबल मे देखा सखते है
यहा पर SBI सबसे कम INTEREST RATES दे रहा है लेकिन IDFC आप को बेस्ट INTEREST RATES दे रह है हम बताना चाहेंगे कि DISC पिछले साल तक 7% ब्याज दरें प्रदान कर रहा था लेकिन IDFC BANK ने काटते काटते इस INTEREST को 4.00 – 4.50% तक ले आया है जैसे की हमे पता है की best zero balance bank account कही न कही कैसे न कैसे किसी न किसी तरीके से हमे चार्जेस लगता है
आइए देखते है की ये टॉप 6 बैंक अकाउंट है ये हमे कैसे कैसे चार्ज हम पर लगते है यहां हमने केवल उन शुल्कों पर विचार किया है जो एक आम ग्राहक के लिए सबसे अधिक प्रासंगिक होंगे उदाहरण के लिए आजकल लोग चेक बुक का प्रयोग बहुत कम करते हैं इसलिए हमने आपकी तुलना के लिए इसे शामिल नही किया है
BANK
DEBIT CARD
FREE ATM Ts
WITHDRAWAL
RTGS/NEFT/IMPS
Axis ASAP INSTSNT SAVINGS ACCOUNT
Issuance: 300 annual 500
5
20
ZERO
KOTAK 811 SAVINGS ACCOUNT
200
5
20
ZERO
ICICI BASIC SAVINGS ACCOUNT
ZERO
5
20
ZERO
HDFC BASIC SAVINGS ACCOUNT
free REPLACEMENT 200
4
20
IMPS-5/15
SBI BASIC SAVINGS ACCOUNT
ZERO
4
NOT ALLOWED
ZERO
IDFC FIRST PRATHAM SAVINGS ACCOUNT
ZERO
UNLIMITED
ZERO
जैस की आप देखा रहे है सबका पसंद का बैंक जैसे AXIS , KOTAK 881 जैसे सभी के बीच अधिकतम शुल्क पर जहां सभी बैंक 5 सीमित मुफ्त एटीएम लेनदेन की सुविधा दे रहे हैं वह पर आप को IDFC BANK UNLIMITED FREE ATM Transactions दे रहा है चार्जेस मे भी IDFC सबको पीछे कर रहा है
तो अभी तक IDFC BANK में सबसे ज्यादा ब्याज दर और सबसे कम शुल्क है
अब बात करते है इन सारे बैंक को का पैसा जमा करना और पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है
इसमे यहां राशि वह अधिकतम राशि है जिसे आप अपने बैंक खाते में रख सकते हैं तो इसका मतलब यहा है की आप AXIS BANK और KOTAK 811 मे आप 1 लाख से ज्यादा पैसा जमा नही कर सकते है SBI मे आप 50000 हजार से ज्यादा जमा नही कर सकते है लेकिन SBI मे आप 1 महीने मे 10000 से ज्यादा पैसा निखल भी नही सकते है
ICICI , HDFC , IDFC BANK मे आप जितना चाहो उतना पैसा जमा कर सकते हो और आप इन खातों का उपयोग अपने सामान्य बैंक खाते की तरह करते हैं इसमे आप को ICICI ,HDFC और IDFC के बीच – IDFC में आप डेली 40,000 तक पैसा निकाल सकते है
अब तक IDFC पहला बचत खाता जिसमे लगभग उन सभी मापदंडों में वास्तव में मजबूत है जिनकी हमने अब तक चर्चा की है अब देखते है सारे बैंक को क्या क्या वैल्यू ऐड सर्विसे दे रहे है वैसे तो काफी सारे सर्विसे होते है लेकिन हमने केवल वही कवर किया है जो हमें महत्वपूर्ण लगा पहला है डेबिट/क्रेडिट कार्ड ऑफर जिसमे यहां हमने 10 की रेटिंग दी है
क्यो की HDFC कार्ड पर आमतौर पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से सबसे अधिक ऑफर होते हैं हमने इस खाते को 10 में से 9 रेटिंग दी है
best zero balance bank account,ये हैं 2 बेस्ट जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट
BANK
Debit / Credit card offers
AUTO SWEEP
PPF FACILLTY
Axis ASAP INSTSNT SAVINGS ACCOUNT
5
YES
YES
KOTAK 811 SAVINGS ACCOUNT
6
NO
NO
ICICI BASIC SAVINGS ACCOUNT
8
NO
YES
HDFC BASIC SAVINGS ACCOUNT
9
NOT CLEAR
YES
SBI BASIC SAVINGS ACCOUNT
7
NO
YES
IDFC FIRST PRATHAM SAVINGS ACCOUNT
6
NO
NO
ICICI और SBI दोनों के पास भी अच्छे ऑफर हैं और IDFC ने अभी अपने ऑफर शुरू किए हैं लेकिन इसे अभी लंबा सफर तय करना है यहा पर इसी तरह KOTAK और AXIS को भी बहुत कुछ करना है
दुसर आता है AUTO – SWEEP हमारा मानना है कि यह सबसे महत्वपूर्ण मूल्यवर्धित सेवाओं में से एक है इसमे क्या होता है जो बैलेंस आप के सेविंग्स अकाउंट मे जितना पैसा होना चाहिए उसे जो अधिक पैसा होगा उस पर आप FD जैसे INTEREST RATES बैंक से ले सकते हो ऑटो स्वीप ऑन करने पर सारे बैंक को मे से एक बैंक है जो इस फीचर को आप को देता है वो है AXIS BANK अगर आप को भी अपने सेविंग अकाउंट के साथ PPF अकाउंट खोलवान है तो आप KOTAK और HDFC के साथ नही कर पावोगे बाकी के सारे बैंक के साथ कर सकते है
लास्ट आता है कस्टमर सर्विस इसे पता चलता है बैंक अपने कस्टमर का कितना हेल्प करता हैं जैसे की आप देखा रहे है हमने सभी बैंक को अलग अलग फ़ैक्टर जैसे CALL SUPPORT , NET BANKING , BRANCH NETWORK , मे 10 मे से रेटिंग किया गया है
जैसा कि हम में से ज्यादातर लोग जानते हैं कि SBIऔर HDFC दोनों का कॉल सपोर्ट सभी बैंकों में सबसे खराब हैअपने कम ग्राहक के कारण IDFC सबसे अच्छे कॉल सपोर्ट नेटवर्क में से एक है
ICICI के पास सबसे अच्छे नेटबैंकिंग अनुभवों में से एक है जिसके बाद AXIS और KOTAK आते हैं
IDFC को इस क्षेत्र में बहुत कुछ करना है
शाखा नेटवर्क में कोई अन्य बैंक एसबीआई और एचडीएफसी को नहीं हरा सकता है
इसमे मे भी IDFC पीछे है
इसलिए समग्र ग्राहक सहायता में आश्चर्यजनक रूप से ICICI विजेता बनकर सामने आया है
AXIS और SBI द्वारा बारीकी से अनुसरण किया जा रहा है
IDFC और HDFC को सबसे नीचे रखा गया है
तो जैसा कि आप देख रहे हैं, ऐसा कोई भी बैंक खाता नहीं है जो हर पैमाने पर अच्छा हो और यही कारण है कि हम आपको 2 बैंक खाते अपनाने का सुझाव देते हैं। 2 जीरो बैलेंस बैंक खाते के लिए हमारी अनुशंसा होगी