GOLD LOAN लिया है तो ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी 2024

GOLD LOAN लिया है तो ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी 2024

GOLD LOAN लिया है तो ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी 2024

देश  मे ल5न लेने वालों की संख्या मे लगातार बढ़ोतरी हो रहा है क्रेडिटग्रोथ को बढ़ाने मे सबसे बड़ा रोल क्रेडिट कार्ड और गोल्ड का है बैंक लोन पर रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई मे पर्सनल लोन मे 14.4% का इजाफा हुआ है इसके साथ ही यहा रकम बढ़कर 55.3 लाख करोड़ पहुच गया लोन के इस रकम मे सबसे ज्यादा योगदान गोल्ड लोन और क्रेडिट कार्ड लोन का है रिपोर्ट के मुताबिक सालाना ग्रोथ के मामले मे 39% गोल्ड पर लिया गया लोन जो सबसे ज्यादा रहा है यही दूसरे नंबर पर रहा है क्रेडिट कार्ड जिसके जरिये 22% का लोन लिया गया है

See also  SIP मे ₹50 की बचत आपको बना देगा करोड़पति!

रिपोर्ट के मुताबिक कृषि  और इससे जुड़ी गतिविधियो के बकाया लोन मे भी तेजी दर्ज किया गया है बैंक लोन पर रिजर्व बैंक की इस रिपोर्ट मे कहा गया

ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

कितना बढ़ा कृषि कर्ज 

कृषि और इससे जुड़ी गतिविधियो का बकाया लोन 18.1% बढ़ा है इस इजाफे के बाद यह 21.6 लाख करोड़ रुपया हो गया है

क्रेडिट कार्ड का बिल नही चुका रहे लोग 

आरबीआई की रिपोर्ट मे एक और चौक आने वाला बता सामने आई जिसके मुताबिक ऐसे यूजर्स की संख्या मे तेजी से इजाफा हो रहा है जिनके पास क्रेडिट कार्ड का बकाया है यानी इन होने कार्ड पर लोन लिया है या उससे रकम को खर्च तो किया लेकिन बिल नही भरा रिपोर्ट मे कहा गया है की क्रेडिट कार्ड का बकाया सालाना आधार पर 22% बढ़कर 2 लाख 80 हजार करोड़ रुपया हो गया है

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बढ़ा 

वही SBI सिक्योरिटीज की तरफ से जारी किया गया एक रिपोर्ट मे यहा बताया गया है की देशा के क्रेडिट कार्ड होल्डर्स ने इस साल जुलाई मे क्रेडिट कार्ड से 1.7 लाख करोड़ रुपया खर्च किए है यहा रकम पिछले साल के इसी महीने के मुक़ाबले 19% ज्यादा है रिपोर्ट मे यह भी बताया गया की लोगो ने क्रेडिट कार्ड से जुलाई मे कितनी बार लेन देन किया है

See also  RBI का चाबुक, Gold Loan के बदले नियम 2024 ?

ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024

UPI लेन देन मे तेजी जारी 

अब अगर रिपोर्ट के आकड को देखे तो जुलाई मे कुल 38.4 करोड़ लेन देन हुआ जो जुलाई 2023 के मुक़ाबले 39% ज्यादा है उधर नेशनल पेमेंट कपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई के आंकड़ो को भी आप देख लीजिये यूनिफ़ाइड पेमेंट्स इंटरफेस की रफ्तार मे अगस्त के दौरान भी तेजी जारी रहा है यह कहना है एनपीसीआई का रिपोर्ट का रिपोर्ट के मुताबिक सालाना आधार पर यूपीआई लेन देन मे 41% का उछाल दर्ज किया गया और यहा 14.96 अरब लेन देन के नए रिकर्ड पर पहुच गया बीते महीने से कुल 20.61 लाख करोड़  रुपया का लेनदेन किया जो पिछले साल से 31% ज्यादा है

ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024

पिछले महीने रोजाना औसत दैनिक लेनदेन की रकम 483 मिलियन रहा है जिससे औसत डेली लेनदेन का रकम 66,475 करोड़ रुपए तक पहुच गया है ऐसे मे यूपीआई लेनदेन लगातार चार महीने से 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है हल ही मे आई पीडबल्यूसी इंडिया की एक रिपोर्ट मे दावा किया गया था की 2030 से 31 तक भारत मे डिजिटल लेनदेन तीन गुना बढ़ा जाएगा और यहा सब सभी आकडे इस रिपोर्ट को सच साबित करते दिखाई दे रहा है

See also  LIC करेगा मालामाल सिर्फ ₹45 से हो जाएगा ₹25 लाख की कमाई 2024

GOLD LOAN लिया है तो ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी 2024

⏰ Quick disbursal
💸 Better cash flow management
🤠 Convenient and easy
👉🏻 Competitive interest rates
🤩 Improved business credit   

GOLD LOAN लिया है तो ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी 2024

Leave a comment