अब दोगुना होगा Gold Loan का डिमांड 2024

अब दोगुना होगा Gold Loan का डिमांड 2024

अब दोगुना होगा Gold Loan का डिमांड 2024

अब सरकारी खजाने पर बढ़ते बोज के चलते अब यहा करीब करीब साफ हो गया है की सरकार सोना गोल्ड बंर्ड्स की स्कीम को अब आगे जारी नही रखेगा दरअसल गोल्ड के ऊंची कीमतों के चलते इसे सरकार को मैच्योरिटी के वक्त मोती रकम का भुगतान करना पड़ा रहा है इसके साथ ही फिजिकल सोने के आयत मे कमी करने के मकसद से लाई गई यह स्कीम इसमे भी सफल नही हो पाया है लेकिन सोने की ऊंची कीमतों मे हुई बढ़ोतरी ने गोल्ड लोन के बाजार मे तेज इजाफ करने का रास्ता तैयार कर लिया है

ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024

दोगुनी होगा गोल्ड लोन का डिमांड 

सलहकार फर्म PWC इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सख्त नियमो के चलते गोल्ड लोन की ग्रोथ मे नर्मी के के बावजूद देश के संस्थागत गोल्ड् लोन  बाजार का आकार अगले 5 साल के दौरान दोगुना होकर 14.19000 करोड़ रुपए तक पाहुच सकता है रिपोर्ट मे कहा गया है की गोल्ड लोन मे जारी बढ़ोतरी के चलते 2023-24 के दौरान संस्थागत  गोल्ड लोन बाजार का आकार 7.1000 करोड़ हो गया है रिपोर्ट मे कहा गया की 2029-29 तक 14.85% CAGR के साथ देश मे गोल्ड लोन का बाजार दोगुना हो कार 14.19000 हजार करोड़ तक पाहुचने का उम्मीद किया जा रहा है

See also  RBI ने सुना दिया फैसला, नहीं घटेगी आपकी EMI 2024 ?

साफ है लोग अपनी जरूरत और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए गोल्ड के बदले पैसा लेने से नही हिचक रहे रिपोर्ट मे कहा गया है की भारतीय परिवारों के पास भारी मात्रा मे सोना है जो करीब 25 हजार टन होने का अनुमान लगया गया है इस सोने का मौजूदा मूल्य करीब 126 लखा करोड़ रुपया है हलकी रिपोर्ट मे ये भी कहा गया की रेगुरेटरी अथारिटीज की सख्ती बढ्ने के असर से अगले 2 साल के दौरान गोल्ड लोन बाजार मे ज्यादा बढ़ोतरी नही होगा

ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

इसके बाद वजह है की आरबीआई ने एनबीएफ़सीएस को गोल्ड लोन के तौर पर 20 हजार से ज्यादा रकम नगद मे नही देने की सलाह दिया है ऐसे मे मुमकिन है की ग्राहक गैर संस्थागत क्षेत्र की तरफ  से गोल्ड लोन के लिए रुख कर सकते है रेगुलेटरी अथारिटीज की सख्ती और गाइडलाइंस मे बदलाव के चलते प्रमुख एनबीएफ़सी के शेयरों मे भी गिरावट आई है रिपोर्ट मे कहा गया की 2023-24 मे सोने की कीमतों मे तेज इजाफा होने से भी गोल्ड लोन देने वाले व्यजा दरो और वैल्यूएशन को लेकर सतर्क रुख अपना सकते है

See also  RBI New Rules For UPI एक ही बैंक अकाउंट से फैमिली मे सभी कर सकेंगे UPI पेमेंट

अब दोगुना होगा Gold Loan का डिमांड 2024

💯 Start your SIP with ₹500 & More
🤓 Professional fund management expertise
🌈 Diversification across various asset classes
🌟 Tax benefits under certain schemes
💸 Cost-efficient investment options available

Leave a comment