GOLD पर आ गई बड़ी खबर क्या बढ़ने वाला है सोने के दाम 2024
आज के दौर मे शादी बारात हो यहा फिर कोई त्योहार हो देश मे सोने की जमकर ख़रीदारी होता है सोना खरीदने के मामले मे भारतीय सबसे आगे रहते है बजट के पहले सोने की कीमतों मे काफी तेजी बनी हुई थी सोने का भाव 74000 हजार रूपाय प्रति 10 ग्राम के ऊपर बने हुए थे लेकिन बजट मे सोने और चाँदी पर कस्टम ड्यूटी मे 6% की कटोती किया गया इस फैसले का ऐलन होते ही सोने के कीमतों मे भारी गिरावट देखने को मिला था बजट का भाषण खतम होने तक सोना 4000 हजार रूपाय तक सस्ता हो चुका था हल की हाल के दिनो मे सोने के दाम बढ़े है सोना अभी करीब 72000 हजार प्रति 10 ग्राम के करीब पहुँच चुका है लेकिन सोने पर एक और बड़ी खबर सामने आया है
ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने इस साल सोने की खपत बढ़ने का अनुमान लगाया है यानी देश मे सोने का डिमांड बढ़ने वाला है तो क्या है वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का रिपोर्ट क्या सोने का कीमत बढ़ेगा इस रिपोर्ट मे हम आप को पूरा डिटेल मे बताने वाले है
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल
पहले आप को वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल इस रिपोर्ट के बारे मे बताते है फिर बात करेगे की क्या आने वाले समय मे सोने की कीमते बढ़ेगा या नही दरअसल वर्ल्ड गोल्ड काउंसिलका अनुमान है की भारत मे इस साल गोल्ड की खपत पिछले साल के मुक़ाबले बढ़ेगा वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक बेहतर मानसून गोल्ड पर कस्टम ड्यूटी मे हुई कटोती से डिमांड के बढ़ने का अनुमान है डब्ल्यू जीसी ने कहा है की भारत मे इस साल 850 टन गोल्ड की खपत होने का अनुमान है जब की साल 2023 के बाद करे तो भारत मे 750 टन सोने का खपत हुआ था यानी पिछले साल के मुक़ाबले इस साल देश मे करीब 135% ज्यादा सोना खरीद जा सकता है वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक इस साल भारत मे सोने के डिमांड बढ़ने मे सबसे बड़ा रोल ज्वेलरी का होगा यानी ज्वेलरी का खूब ख़रीदारी होने वाला है
ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है
गोल्ड का डिमांड बढ़ेगा
डब्ल्यू जीसी का अनुमान है की जुलाई सितंबर तिमाही मे भारत मे गोल्ड की डिमांड सालाना आधार पर 10% से बढ़ कर 230 टन पहुँच सकती है गोल्ड की डिमांड मे बढ़ोतरी का यहा ट्रेंड चौथी तिमाही यानी अक्टूबर , दिसंबर मे भी जारी रहने का अनुमान है इस दौरान दिवाली – धनतेरस जैसे त्योहार पड़ते है जिसमे गोल्ड की जमकर बिक्री होता है हाल की इस साल अप्रैल जून तिमाही मे गोल्ड की डिमांड 5% कम हुआ था ये कम होकर 158.1 टन हो गई थी वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल मुताबिक बीटी तिमाही मे सोने पर जारी हाई इंपोर्ट ड्यूटी की वजह से इसकी डिमांड मे गिरावट दर्ज किया गया था
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल का कहना है की सरकार ने इस बार आम बजट मे यानी 23 जुलाई को गोल्ड पर ड्यूटी को 15% से घटकर 6% किया था जिसके बाद से सोने की मांग मे तेजी देखा जा रहा है डब्ल्यू जीसी ने इसके साथ ही यह भी अनुमान जताया है की अब भारत मे गोल्ड फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट बनाता जा रह है क्यो की अब गोल्ड एक्स चेंज ट्रेडेड फंडस की लोपिता मे इजाफा हो रहा है ऐसा कहने की वजह ये है की हाल के दिनो मे गोल्ड एक्स चेंज ट्रेडेड फंडस के निवेश मे बढ़ोतरी दर्ज किया गया है फिलहल भारत मे केवल 50 टन सोना ईटीएफ़ के थ्रु रखा जाता है
ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024
लेकिन आने वाले दिनो मे इसकी भी क्षमता मे तेजी आने का अनुमान है वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक आने वाले नवंबर महीने के पहले हफ्ते मे जब अमेरिका मे राष्ट्रपति का चुनाव हो जाएगा तब गोल्ड के कीमतों मे उथल – पुथल देखा जा सकता है भारत अपने यहा गोल्ड की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से इंपोर्ट के भरोसे है और अंतर्राष्ट्रीय कीमतों मे होने वाले किसी भी बदलाव का असर भारत मे गोल्ड के दाम पर पड़ता है कुल मिला कर डब्ल्यू जीसी ने भारत मे गोल्ड की डिमांड बढ़ने का जो अनुमान लगया है और अगर ऐसा होता है तो सोने की कीमतों मे और तेजी देखने को मिल सकता है अब सोने की कीमतों मे तेजी आएगी या गिरावट यह आने वाले वक्त मिस्टर पता चलेगा