1 September से Credit Card और Mobile SIM तक बदल जाएंगे

1 September से Credit Card और Mobile SIM तक बदल जाएंगे

1 September से Credit Card और Mobile SIM तक बदल जाएंगे

हम आप को बात दे की अब 1 सितंबर से कई बड़े बदलाव होने जा रहा है जिसमे क्रेडिट कार्ड के नियम से लेकर आप के कॉल तक कई चींजे इसमे शामिल है कौन से नियम बदलने जा रहा है मोबाइल सिम को लेकर क्या कुछ बड़ा बदलाव होने वाला है और आप से जुड़ी वह सैट चींजे क्या है जो 1 सितंबर बदलने वाला है ये सारी जानकारी आप को इस पोस्ट मे मिलेगा

हर महीने के 1 तारीख को बदलाव लेकर आता है एक तारीख से काफी कुछ चींजे बदल जाता है जैसे – एलपीजी सिलेन्डर की कीमत और भी कई  चींजे आप को बात दे की 1 सितंबर  से क्या क्या बदलने वाला है

ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024

1. आधार कार्ड को लेकर है आधार कार्ड को फ्री मे अपडेट करने का तारीख जो है वह बढ़ दिया गया है यूनिक आइडेंटिफ़िकेशन अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानी यूआईडीएआई ने अपने वेबसाइट पर यह जानकारी दिया है की आप अपने आधार कार्ड को फ्री मे 14 सितंबर  तक अपडेट करा सकते है तो आप अभी तक अगर आपने आधार कार्ड अपडेट नही किया है तो आप फटाफट से नीचे लास्ट मे दिये विडियो को देखा कर अपना आधार को अपडेट करे या इस लिंक पर क्लिक कर के विडियो देखे

See also  Indian RuPay Card विदेशी Master Card और VISA से ज्यादा फायदा देने वाला है

2. आप को बात दे की दो बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम बदलने जा रहा है जिसमे शामिल है IDFC FIRST BANK  और HDFC BANK अगर आप के पास एचडीएफ़सी बैंक का क्रेडिट कार्ड है और आप उसको यूज करते है तो आप को खास ध्यान देना चाहिए क्यो की एचडीएफ़सी बैंक अब यूटिलिटी ट्रांजिशन पर मिलने वाले रिवार्ड पॉइंट की लिमिट सेट करेगा इसके मुताबिक एचडीएफ़सी क्रेडिट कार्ड कि यूजर हर महीने यूटिलिटी ट्रांजिशन मे सिर्फ 2000 पाइंट्स तक कम पाएगे और एचडीएफ़सी बैंक अब दूसरे ऐप के जरिये एजुकेशन रिवार्ड पॉइंट अब नही देगा

आईडीएफ़सी फ़र्स्ट बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर लगाने वाला PAYABLE MINIMUM AMOUNT को और कम कर दिया है और इससे कार्ड होल्डर को पेमेंट करने मे और आसानी होगा साथ ही बैंक ने पेमेंट की पेमेंट ड्यू डेट को भी कम कर दिया है और ये सब 1 सितंबर से लागू हो जाएगा

ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024

3. आप को बात दे की 6 सितंबर से भी कुछ बड़े बदलाव हो रहा है तो 6 सितंबर 2024 से आप अपनी पसंद से क्रेडिट कार्ड नेटवर्क को चुन सकेगे यानी जैसे – VISA , MASTER CARD , RUPAY मे से अपने पसंद का नेटवर्क को आप चून सकेगे आरबीआई ने 6 मार्च 2024 को यह सर्कुलर जारी किया था जिसमे यह बतया गया था की कार्ड जारी करने वाले बैंक और एनबीएफ़सी को ऐसे कार्ड नेटवर्क के साथ किसी तरह का समझौता नही करना है जो उन्हे दूसरे कार्ड नेटवर्क की सेवाओ का इस्तेमाल करने से रोकता है

See also  बैंक की इस स्कीम में एक बार लगाओ पैसा, हर महीने घर बैठे ब्याज पाये 2024

आरबीआई का मानना है की बैंक या नॉन बैंक बैंक को कार्ड जारी करते समय ग्राहको को कई कार्ड नेटवर्क मे से अपनी पसंद का नेटवर्क चुनने का विकल्प देना चाहिए और अल्टरनेटिव देना चाहिए उन्हे अपने मौजूदा ग्राहक को भी कार्ड के रिन्यूएबल के वक्त यह विकल्प देना चाहिए हल की इस नियम के डरे उन बैंक को और नान बैंक को बाहर रखा गया है की जिनकी तरफ से जारी एक्टिव कार्ड की संख्या 10 लाख तक है तो 10 लाख तक जिनकी एक्टिव कार्ड की संख्या है वो इसकेटेगरी मे नही है आरबीआई का यह सर्कुलर 6 सितंबर 2024  से लागू होगा

1 September से Credit Card और Mobile SIM तक बदल जाएंगे

4. रूपाय क्रेडिट कार्ड को लेकर भी नियम बदल रहा है रूपाय क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले सभी बैंक को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन इंडिया एनपीसीआई के एक निर्देश मुताबिक रूपाय क्रेडिट कार्ड और यूपीआई लेन देन फ्री को रिवार्ड पॉइंट या स्पेसिफाइड एड्वान्तेजेस से नही काटा जाना चाहिए एनपीसीआई यहा आर्डर भी 1 सितंबर 2024 से प्रभावी होगा

ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

5. 1 सितंबर 2024 से एक और बढ़िया चीज होगा वो यहा आप के फोन पर अब अनचाहे कॉल अब नही आएगा ट्राई के रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई अपने निजी मोबाइल नंबर से टेलीमार्केटिंग कॉल करता है तो मोबाइल नंबर को 2 साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा और सरकार की ओर से टेलीमार्केटिंग के लिए एक नई मोबाइल नंबर सीरीज जारी किया गया है और टेलीकॉम सेक्टर के कंपनीयो से फाइनेंशियल फोर्ड को रोकले के चलते 160 वाली नंबर सीरीज शुरू करने का आदेश दिया है ऐसे मे बैंकिंग और इंश्योरेंस सेक्टर को 160 नंबर पर सीरीज से प्रमोशनल कॉल और मेसेजेस करना होगा ऐसे मे आप के फोन मे जो हर वक्त स्पैम कॉल आते रहते है उससे आप छुटकार प सकेगे

See also  RBI New Rules For UPI एक ही बैंक अकाउंट से फैमिली मे सभी कर सकेंगे UPI पेमेंट

6. देखिये इसके आलवा एलपीजी के दामो मे भी बदलाव होने के चांसेस होता है 1 सितंबर  को हर महीने कि 1 तारीख को एलपीजी के रेट रिवाइज करते है लेकिन इसक मतलब यहा नही की एकदम से  कम ही हो जाएगा जैसे की आप ने देखा ही होगा पिछले महीने एक अगस्त को 19 किलो ग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैसा सिलेन्डर की किमाते 8.50 तक बढ़ गया वही 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेन्डर के कीमतों मे कोई बदलाव नही हुआ था और इस महीने यानी सितंबर मे अब क्या बदलाव होगा एलपीजी को लेकर वह देखने वाली बता होगा 

Leave a comment