भारत मे नही चला सकेंगे आप Telegram लगेगा बैन 2024
हम आप को बात दे की अब व्हाट्सप्प की तरह ही एक और मैसेज ऐप है जो बेहद पॉपुलर है नाम है टेलेग्राम अब एक बड़ा खबर आ रहा है इस ऐप को लेकर की टेलेग्राम हम पर आफत लाने के संकेत है भारत मे इसे बैन किए जाने के संकेत है
भारत मे बैन होगा टेलेग्राम
हाल मे फ्रांस के पॉपुलर सोशल मिडीय प्लेटफार्म टेलेग्राम के सीईओ (Pavel Durov) को गिरफ्तारा कर लिया है रूस जन्मे Dorov पर रूसी सरकार ने कई गंभीर आरोप लगये है जिनके साबित होने पर उन्हे 20 साल की जेल की साज भी हो सकता है और अब भारत सरकार भी टेलेग्राम के खिल्फ ऐक्सन मोड मे आ गई है पॉपुलर मैसेज ऐप टेलेग्राम के सीईओ (Pavel Durov) की गिरफ्तारा के बाद भारत सरकार भी जांच शुरू करने जा रही है
ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024
सरकार जानना चाहता है की यहा ऐप का इस्तेमाल क्रिमिनल ऐक्टिविटीज़ ए हो रहा है IT Ministry यानी इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलर्जी मिनिस्ट्री के जरिये होने वाली विभिन गैर कानूनी गतिविधियो जैसे ,मनी लॉन्ड्रिंग , मदिक प्र्दथों के तस्करी और पिडोफिलिक कंटेन्ट को शेयर करते समय तमाम अवैश एक्टिविटी पर जल्द अपनी सिफ़ारिश होम मिनिस्ट्री को भेजने वाली है
IT Ministry को एक अधिकारी के मुताबिक विभिन अवैध एक्टिविटी को लेकर टेलेग्राम पर मिनिस्ट्री की नजर है रिपोर्ट मे दव किया गया है की अगर जांच मे अगर टेलेग्राम के सीईओ या टेलेग्राम से रिलेटिव कोई भी व्यक्ति दोसी पाया जाता है तो टेलेग्राम पर बैन तक लग सकता है
भारत सरकार शुरू करने जा रही है जांच
भारत मे ये जांच ग्रह मंत्रालय और मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी के तहेत कम करने वाली एजेंशी Indian Cybercrime Coordination Centre (I4C) शुरू कर सकती है टेलीग्राम के भारत में करीब 5 मिलियन रजिस्टर्ड ग्राहक हैं ऐसे मे पता चलता है की इसका इस्तेमाल एक बड़े स्तर पर किया जाता है तो यहा जांच एक बेहद गंभीर जांच भी हो सकता है अब इस जांच का फोकस किन टोपिक्स पर होगा यह भी आप को बात देते है
ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024
इन मुद्दो पर होगा जांच
कहा जा रहा है की इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत सरकार की जांच का फोकस टेलेग्राम के पियर टू पियर यानी पी टू पी कम्युनिकेशन पर होगा यहा गैर कानूनी ऐक्टिविटीज़ पर ध्यान दिया जाएगा रिपोर्ट की माने तो फाइनल डीसीजन जांच के रिपोर्ट को देखते हुये ही लिया जाना है टेलेग्राम मैसेज ऐप केऔर सीईओ फाउंडर (Pavel Durov) को बीते शनिवार को गिरफ्तारा किया गया था ये गिरफ्तारा बॉर्गेट हवाई अड्डे गिरफ्तारी वॉरंट की तामील करते हुए हिरासत में लिया गया इसके बाद से ही पूरी दुनिया मे यहा खबर आग की तरह फैल गया हाल की एलन मस्क समेत कई सीईओ उनके सपोर्ट मे भी आए है और कुछ उनका विरोध भी कर रहे है
यह जांच टेलेग्राम पर मोड़ेंटर के कमी पर केंद्र ठीक पुलिस ने जांच मे पाया की मोड़ेंटर की कमी ने मैसेज ऐप पर आपराधिक गतिविधियो को बिना रोक टॉक के चलने के की इजाजत दे दिया
भारत मे भी विवादो मे टेलेग्राम
टेलेग्राम हाली मे भारत मे भी यूजीसी – नीट विवाद को लेकर खबरों मे था medical interest exam का questions पेपर इस ऐप के जरिये लीक किया था और कथित तोर पर बड़े पैमाने पर शेयर किया गया था इस तरह के आरोप बीते दिनो मे सुनने मे आया था रिपोर्ट के मुताबित इस प्लेटफार्म पर एक्जाम पेपर 5000 रूपाय से 10.000 के बीच बेच जा रह था आई फॉर सी मिनिस्टरि जिन उल्लंघन की जांच कर रही है वह इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी नियमो से सम्बन्धित नही है यहा भी हम आप को बात दे वैसे इस ऐप को बैन करने मे एक बड़ी समस्या भी हो सकता है भारत सरकार को वह क्या है चलिए यहा भी जन लेते है
ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है
बैन करने मे आयेगा दिक्कत
टेलेग्राम सीधे तोर पर IT नियमो के उल्लंघन नही कर रहा है लेकिन उन अवैध गतिविधि की जानकारी ही नही शेयर कर रहा है जो भारत मे गैर कानूनी है द्र्सल IT नियमो मे के तहत टेलेग्राम जैसे प्लेटफार्म को एक नोडल आफिसर और एक चीफ कंप्लायंस आफिसर अपॉइंटमेंटऔर म्ंथली अपॉइंटमेंट रिपोर्ट पब्लिश करने की जरूरत है होती है जो वह पूरी कर रहा है सरकार के सामने ने टेलेग्राम ऐप से नीपटने मे एक और मुसकिल भी हो सकती है
वह क्या है वह यहा है की यह ऐप भारत से नही चलती है यह पहली बार नही है जब टेलेग्र्म को भारत मे जांच का सामना करना पड़ा पिछले साल अक्टूबर मे IT मिनिस्टर ने टेलेग्राम के कुछ अन सोसल मिडीय फार्मो के साथ नोटिस जारी किया जिसमे उन्हे अपने प्लेटफार्म से चाइल्ड सेक्सुअल , अब्युडोस कंटेन को हटने का आदेश दिया गया था अब जब सरकार की नजारे एक बार फिर शक्ति से टेलेग्र्म पर है अब यहा देखन होगा इस ऐप का भारत मे अब क्या फिउचर होता है