FASTag को लेकर RBI लाया बड़ा नियम क्या है बड़ा नियम का फायदा 2024

FASTag को लेकर RBI लाया बड़ा नियम क्या है बड़ा नियम का फायदा 2024

FASTag को लेकर RBI लाया बड़ा नियम क्या है बड़ा नियम का फायदा 2024

अगर आप भी अपने दोस्तो के साथ ट्रिप पर जा रहे है या परिवार को बाय रोड वेकेशन पर ले जा रहे है लेकिन रुकिए फास्ट टैग रिचार्ज तो खतम तो नही हो गया कही ऐसा न हो की टोल पर आप फास्ट टैग मे पैसा कम होने के चलते फंस जाए और फिर रिचार्ज करने के झंझट फिर वेट करो और ट्रिप के के पूरे मजे इस एसबी से आप परेशानियों के कारण परेशान हो जाते है वैसे अब ऐसा होगा नही अब बार बार फास्ट टैग रिचार्ज करने के झंझट से आप को अब रहता मिलने वाला है और यहा राहत आप को आरबीआई दे रहा है

See also  Fixed Deposit [FD] Limit to Avoid Income Tax Notice || Fixed Deposit TDS Limit in 2024

ये भी पढ़े 👉 RBI Credit card को लेकर हो रहा है सख्त Bank भी है परेशान 2024

भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंक के लिए एक नाय नियम पेश किया है जिसके तहत कुछ सर्विसेस जैसे की फास्ट टैग और एनसीएमसी यानी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) के ऑटो रिप्लेनिशमेंट पर बार बार कोई प्री डेबिट नोटिफिकेशन जारी करना जरूरी नही होगा साथ ही आरबीआई ने फास्ट टैग और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड को इमेंट फ्रेमवर्क मे शामिल कर किया है

इन पर पेमेंट सिस्टम मे पैसा तय लिमिट से कम होते ही कस्टमर के अकाउंट से पैसे ऑटो मेटिक जुड़ जाएगा इस मेंडेट मे शामिल होने का मतलब है की अब फास्ट टैग यूजर्स को बार बार फास्ट टैग रिचार्ज नही करने की जरूरत होगा यानी अब कस्टमर के लिए फास्ट टैग रिचार्ज करने का झंझट समाप्त हो जाएगा

ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024

अब अगर प्रयाप्त बैलेंस आपके पास फास्ट टैग मे नही है तो भी टोल प्लाजा पर आप का गाड़ी नही रुकेगा और आप आराम से निकाल सकेंगे इससे पहले जब आप टोल प्लाजा पार कर रहे होगे तो फास्ट टैग मे पैसा कम होता था तो आप को डबल पैसा देना पड़ता था ईमेट फ्रेमवर्क को साल 2019 मे बनाया गया था इसका मकसद ग्राहको के अकाउंट से काटने वाले जानकारी देकर उनके हितो की रक्षा करना है

See also  RBI ने सुना दिया फैसला, नहीं घटेगी आपकी EMI 2024 ?

ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024

RBI सर्कुलर मे क्या

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर मे कहा की फास्ट टैग और एनसीएमसी मे बैलेंस की ऑटो रिप्लेनिशमेंट जो कस्टमर द्वारा तय सीमा  से कम बैलेंस होने पर ट्रिगर हो जारी है अब यहा मौजूद ईमेट फ्रेमवर्क के तहत आयेगा और मौजूद ईमेट फ्रेमवर्क के मुताबिक ग्राहक के खाते से पैसा काटने से 24 घंटे पहले  नोटिफिकेशन भेजना जरूरी नही होगा फास्ट टैग बैलेंस तय सीमा से पहले नीचे आयेगा तो ईमेट के तहत अपने आप आप के खाते से पैसा कटा के जुड़ जाएगा

ऑटो रिचार्ज का आप्शन

इसके लिए आप को एक बार ऑटो रिचार्ज का विकल्प को चुनना होगा इसके बाद जब भी आप  के कार्ड से पैसा कम होगा तो आप के खाते से ऑटो मेटिक पैसे कार्ड मे जुड़ जाएगा और इसके लिए आप को हर बार अलग से मैसेज नही मिलेगा आरबीआई का कहना है की देश मे फास्ट टैग आउट एनसीएमसी जैसे इंस्ट्रूमेंट का चलना लगतर बढ़ रहा है और जब जब इन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट के वालेट मे पैसा कम हो जाता है तब लोगो को पेमेंट करने मे परेशनी होता है

See also  RBI New Rules For UPI एक ही बैंक अकाउंट से फैमिली मे सभी कर सकेंगे UPI पेमेंट

ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा

ऐसे मे आरबीआई के इस नियम से उन लोगो को ज्यादा फायदा होगा जो अक्सर हाइवे पर सफर करते है और घर से निकलने से पहले हड़बड़ी मे फास्ट टैग रिचार्ज करना भूल जाते है रिचार्ज के वजह से अब आप की गाड़ी नही रुकेगा टोल प्लाजा पर और न ही उन्हे डबल पैसा देना होगा

Leave a comment