CRISIL की नई रिपोर्ट, FD जल्द करा लो नहीं तो होगा बड़ा नुकसान!
आप ने सुना ही होगा अपने घर मे अपने बड़ो से की हमे सेविंग करना चाहिए तो आप के मन मे सबसे पहले क्या आता है FD ज्यादा तर लोगो के मन मे आता होगा बचत का सबसे पापुलर आप्शन फिक्स डिपॉजिट यानी एफ़डी और अब इन एफ़डी को लेकर एक बड़ा रिपोर्ट आ गया है जो आप को जनन बेहद जरूरी है
अब देखिये फिक्स डिपार्जिट यानी एफ़डी मे आप का निवेश सुरक्षित होता है साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है इस लिए ज़्यादातर लोगो के लिए निवेश का एक अच्छा आप्शन एफ़डी होता है अगर आप भी एफ़डी मे निवेश करके ज्यादा रिटर्न कामने की चाहत रखते है तो ये कम आप को जल्दी कर लेना है क्यो की भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई आने वाले कुछ दिनो मे व्याज दर मे कुछ % कम कर सकती है यानी आप को एफ़डी पर मिलने वाला रिटर्न कम हो जाएगा ये बात हम आप को क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसल के हवाले से बात रहे है
CRISIL की रिपोर्ट
क्रिसल ने अपनी एक रिपोर्ट मे कहा है की आरबीआई अक्टूबर के आसपास व्याज दर कम करना शुरू कर सकता है बशर्ते की मौसम की स्थिति और इंटरनेशनल कमोडिटी की कीमतों जैसे एक्सटर्नल फ़ैक्टर्स से कोई दिक्कत न हो क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने आगे अनुमान लगाया की उसे चालू विर्तिया वर्ष मे दो बार दरो मे कटौती की उम्मीद है
अगर रेट आफ इन्टरेस्ट की बात की जाए तो मोटा मोती तौर पर अगर आप 10 साल के लिए एफ़डी करते है तो मौजूद समय मे आप को लगभग हर बैंक से 7% तक का व्याज मिलता है और पोस्ट आफिस की बात की जाए तो यहा मैक्सिमम व्याज 7.5% तक का मिल जाता है लेकिन अगर आरबीआई ने व्याज दर को घाट दिया तो आप का ये इन्टरेस्ट का धनराशि कम हो सकता है क्रिसल की रिपोर्ट के मुताबिक पालिसी कमेटी ने अपनी हाली ऐलान मे दरो को बरकरार रखने का फैसल ज्यादा फ़ूड इन्फ्लेशन के कारण लिया था जलवायु परिस्थितियो के कारण ये फैसल लिया गया
व्याज दरो मे अब होगा बदलाव
जैसे वेदर इंवेट बार बार बदल रहा है और उन पर निगरानी रखने की जरूरत भी है आगे चल कर यह अनुमान लगया गया की मेक्रो इकोनामिक माहौल बेहतर होगा जिसे दर मे कटौती की एक प्रष्टभूमि तैयार होग यानी एक प्लेट फार्म तैयार किया जा सकेगा
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी को एग्रीकल्चर प्रॉस्पेक्ट्स भी बेहतर दिख रहा है एसएनपी के आम ने अपनी रिपोर्ट मे यहा बात काही की दर मे कटौती की खाध चुनौती कम होने की उम्मीद है क्यो की एग्रीकल्चर प्रॉस्पेक्ट्स पिछले साल के तुलना मे बेहतर दिखा रहे है मानसून सामान्य से ऊपर रहा है और प्र्मुख अनाजों की बुआई मे भी तेजी आया है जैसे सिंतम्बर तक एग्रीकल्चर प्रॉस्पेक्ट्स साफ हो जाएगे हम उम्मीद करते है की दर ,मे कटौती का रास्ता साफ होगा यहा सब कुछ क्रिसल का कहना है तो अगर आप को एफ़डी मे निवेश कर के अपने भविष्य के लिए अच्छा रिटर्न कमाना है तो ये फैसल सोच विचार कर थोड़ा जल्दी ले ले ?
Open Axis Current Account for your business from anywhere in India & enjoy 250+ services. Apply Now.
📱Completely digital journey without VKYC
💰Free monthly cash deposit limit of up to ₹3 Crore
💰Free unlimited cheque book leaves
🤩Get 250+ banking services online
✅Unlimited cash withdrawal, Unlimited free
Pan Card Download Kaise Kare 2024 | How to download pan card online | download e pan card online