RBI New Rules For UPI एक ही बैंक अकाउंट से फैमिली मे सभी कर सकेंगे UPI पेमेंट

RBI New Rules For UPI एक ही बैंक अकाउंट से फैमिली मे सभी कर सकेंगे UPI पेमेंट

RBI New Rules For UPI एक ही बैंक अकाउंट से फैमिली मे सभी कर सकेंगे UPI पेमेंट

रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी के बैठक मे इस बार भी रेपों को 6.50% पर बरकरार रखा है यानी यहा 9 बार जब रेपों रेट हमने कोई भी बदलाव नही देखा इसका मतलब यहा हुआ की अभी आपके होम लोन समेत दूसरे लोन के इन्टरेस्ट रेट जिस लेवल पर है उसी लेबल प मेंटेन रहेगे लेकिन इसके अलावा एक बड़ा कदम जरूर उठा है MPC मीटिंग मे आरबीआई ने यूपीआई यानी यूनिफ़ाइड पेमेंट्स इंटफेस को लेकर दो बड़े बदलाव का एलन किया है और यहा ऐसे ऐलान है जो आप का फायदा करवाएगे

See also  Income Tax Refund को लेकर शुरू हुआ खेल आयकर विभाग की बड़ी चेतावनी 2024

1= यूपीआई पर अब आपको डेलीगेटेड पेमेंट्स का सुविधा मिलेगी

2= टैक्स पेमेंट के लिए यूपीआई का लिमिट को बढ़ाया गया है

ये भी पढ़े 👉 RBI Credit card को लेकर हो रहा है सख्त Bank भी है परेशान 2024

तो आइए इन दो ऐलान को जरा और डिटेल मे समझते है और इसमे आप के लिए क्या है फायदे की बता यूपीआई के जरिए मौजूदा समय मे रोजाना करीब 50 करोड़ा लेन देन  हो रहा है अब इसकी रफ्तार अब और बढ़ेगा  दरअसल आरबीआई ने यूपीआई पर डेलीगेटेड पेमेंट्स का इजाजत दी है और इसका मतलब समझिए  और इसका फायदा यहा होने वाला है अब आप किसी दूसरे इंसान को यानी अपने किसी फैमिली मेंबर को अपने बेटे को अपनी वाइफ को अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई लेन देन के लिए आप प्र्मिशना दे सकते हसी यूपीआई के इस प्र्स्तवित फीचर को उदाहरण से समझते हैं

उदाहरण

सपोज अभी आपके पास यूपीआई का एक अकाउंट है जिससे आपका बैंक अकाउंट लिंक है इसका इस्तेमाल सिर्फ आप या आपका फोन यूज करने वाला ही शख्स कर सकता है यानी आप है उसके प्राइमरी यूजर यूपीआई के न्यू प्रस्ताव  के अमल मे आने पर आप अपने बैंक अकाउंट से किसी दूसरे व्यक्ति को यूपीआई पेमेंट करने की परमिशन दे पाएंगे जिसे आप अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई पेमेंट करने के लिए अथराइज करेगे वो होगा इस यूपीआई का सेकेन्डरी यूजर इस सुविधा के जरिए आप अपने नाबालिक बच्चे अपने पैरेंस या किसी और इंसान को अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई पेमेंट करने का इजाजत दे सकेगे दुसर व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट से कितनी लिमिट तक यूपीआई पेमेंट कर सकता है यह प्राइमरी यूजर यानी आप सेट कर पाएगे

See also  FASTag को लेकर RBI लाया बड़ा नियम क्या है बड़ा नियम का फायदा 2024

ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024

इसके अलावा एक और यूपीआई से जुड़ा अहम बदलाव आरबीआई गवर्नर शक्ति कान्त  दास ने  दूसरी राहत यूपीआई के जरिये टेक्स पेमेंट करने  वाले को दी है दरअसल यूपीआई के जरिये टेक्स पेमेंट की लिमिट को 1 लाखा से बढ़ा कर 5 लाखा रूपात प्रति लेन देन करने का फैसल किया गया है इससे अब आप यूपीआई से ज्यादा रकम का इनकम टेक्स समेत दूसरे टेक्स पेमेंट्स कर पाएगे तो अब यूपीआई के जरिये टेक्स पेमेंट्स करना और असना बना जाएगा क्योकि अब इसकी लिमिट बढ़ा गया है

तो 8 अगस्त  को आए एमपीसी के बैठक के नतीजो ने आपका लोन का ईएमआई भले कम न की हो लेकिन यूपीआई पेमेंट्स के मामले मे बड़ी राहत जरूर दिया है पिछले कुछ सालो मे हमने यही देखा है यूपीआई लेन देन तेजी से बढ़े है आरबीआई के ओर से उठाए नए कदमो से देश भर मे डिजिटल पेमेंट्स मे यूपीआई का इस्तेमाल और तेजी से होगा यूपीआई को नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन आफ इंडिया यानी एनपीसीआई मैनेज करता है हल ही मे सरकार ने संसद मे बतया की चालू वित्त वर्ष के पहले महीने मे यूपीआई लेन देन 36% बढ़ा कर 60 लाखा करोड़ रुपया पर पाहुचा गया है फाइनेशियर ईयर 2024-2025 मे अप्रैल जून के बीच 60 लाखा करोड़ रुपये के 4 हजार 122 करोड़ कुल यूपीआई लेन देन हुआ है

See also  Saving Account में कितना पैसा रखना चाहिए ?

ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा

Leave a comment