TATA की आ गई नई अल्ट्रोज, अब हुंडई i20 का क्या होगा? 2024
छोटे कारो से लेकर इलेक्ट्रिक और एक्सयूवी कारो तक टाटा मोटर्स की गाड़ियां देशा के माशा मार्केट से लेकर प्रीमियम तक के की डिमंड को पूरा करती है मारुती, महिंदर जैसी गरेरू कंपनियों से लेकर विदेश होंडई ,KIA एमजी जैसे कंपनियों को टकर देने की बड़ी सेटाजी पर टाटा मोटर्स बीते कुछ सालों में से कम कर रहा है
इस सेटाजी का एक अहम हिस्स है नई लॉन्चिंग एक दमदार पाइप लाइन इनमे फेसलिफ्ट माडल से लेकर नई गाड़ियां उतारने जैसे कदम शामिल है और हाल में ही टाटा मोटर्स ने ही सफारी, हैरियर,पांच और निक्सों के एक फेसलेट वर्जन को लांच किया था अब इसी कतार में कंपनी ने एक और फेस्लेट मॉडल उतारने जा रही है ये है ALTROZ का फेसलिस्ट वर्जन ALTROZ एक हैचबेक कार है और इसका कार डिजाइन दूसरी तमाम गाड़ियों से बिल्कुल अलग है
ये भी पढ़े 👉Phone pay का Indus Appstore Google और Apple का गेम खत्म करेगा 2024
अब इसी कार को कई और फीचर्स और सहूलियत के साथ टाटा मोटर्स उतार रहा है इस वर्जन का नाम होगा अल्ट्रोज रेसर टाटा ने आल्ट्रोज रेसर का नया टीजर जारी करने के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दिया है आप इसे आफिशियल वेबसाइट और डिलरशिप पर जाकर आप 21,000 हजार रुपया का टोकन मनी देकर बुक कर सकते है और यह आल्ट्रोज का स्पोर्टी वर्जन है
जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था और इस साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी पेश किया गया था रिपोर्ट के मुताबिक कार 7 जून को भारत में लांच हो सकता है
तो कम्पनी ने टीजर में अल्ट्रोज रेसर के आधे हिस्से की झलक दिखाई है इसे एक नई आरेंज ब्लैक कलर स्कीम और स्पोर्टी फिल के लिए एक्सटेंडेड रियर्स सप्लायर दिया है
इसके एलाय व्हील्स का डिजाइन पहले जैसा ही है लेकिन अल्ट्रोज रेसर में इन पर ब्लैक फिनिश दिया गया है लॉन्च से पहले टाटा अल्ट्रोज रेसर के बारे में जानकारी लीक हो चुकी है और कार को तीन कलर ऑप्शन के साथ रखा गया है अटर्मिक आरेंज ,एवेन्यू वाइट, और प्योर ग्रे इसके साथ ही तीन वेरिएंट्रस भी दिया गया है
ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा
R1,R2 और R3 अल्ट्रोज के रेगुलर माडल के मुकाबले रेसर में स्पोर्टी के साथ ज्यादा पापुलर पावरफूल इंजन से सेफ्टी के लिए छह एयर बैग और 300 डिगरी कैमरा जैसे कई एक्स्ट्रा फीचर्स मिलेंगे लॉन्च होने पर अल्ट्रोजा रेसर सीधे होंडाई , i20 N लाइन को टकर देगा टाटा अल्ट्रोज रेसर की कीमत 10 लाख से शुरू हो सकती है और अल्ट्रोजा रेसर को स्पोर्टी बनने के लिए रेगुलर अल्ट्रोज के मुकाबले ज्यादा स्टाइलिंग एलिमेंट्स भी दिया जायेगा
इस अपडेट में नई ग्रिल और डुअल टीप एग्जास्ट शामिल है कार डुअल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ आयेगी इसमें अरेंज और रेड कलर ऑप्शन के साथ रूफ अबनेट विंग मिरर विंडो लाइन स्पैलर और ए बी सी तीनों पिलर पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है अल्ट्रोज रेसर में ब्लैक इंसर्ट के साथ 16 इंच के डुअल टोन एलॉय व्हील मिलेंगे रेसर के केबल में स्पोर्टी इंटीरियर डिजाइनर मिलेगा
जिसमे ब्लैक डेशबोर्ड लेआउट के साथ एक्स्टीरियर कलर वाले रंगीन एक्सेंट और सीट अप होल स्ट्री पर कंट्रास्ट स्टेचिंग मिलेगी फीचर्स की बात करे तो टाटा अल्ट्रोस रेसर में 10.25 इंच का टच स्क्रीन वायरलेस एंडोराइड ऑटो और एप्पल कार पेलेट न्यू 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले वेंटलेटेड फार्ंट सीट हेड स्पेस वाइस कमंड सून रूप ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग से जैसे बेहतरीन फीचर्स सामिल है
BOOK NOW
इसके अलावा सेप्टी के लिए इसमें छह एयर बैग 360 डिग्री कैमार क्रूज कंट्रोल पार्किंग सेंसर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम यानी टीपीएमएस चाइल्ड आई एस ओ एफ ओ एक्स एंड सीट इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल हिल असिस्ट कंट्रोल और अभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंदर के साथ थ्री पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलेगा स्टैंडर्ड अल्ट्रोज में 110hp पवार वाला 1.2 लीटर का रेबो ट्रान टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है
ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024
रेसर में नेकसान वाला 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 10 hp का पर और 10 Am टार्क के साथ ज्यादा पार फुल इंजन है और रेगूलर अल्ट्रोज के मुकाबले इसके इसमें स्पोर्टी वर्जन में नया छ स्पीड मेनुअल गियर बॉक्स दिया जायेगा इसके अलावा इसमें सात स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की चाइस भी दी जा सकता है