Bitcoin और कई Crypto में Halving के बाद भी गिरावट 2024

Bitcoin और कई Crypto में Halving के बाद भी गिरावट 2024

Bitcoin और कई Crypto में Halving के बाद भी गिरावट 2024

अगर आप भी डिजिटल करेंसी में निवेश करते है या रुचि रखते है तो इस इंडस्ट्री में हाल ही में हुए डेवलपमेंट्स और इस मार्केट के हाल से चलिए आपको अपडेट हम आप को कर देते है आप को तो याद होगा दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी
बिटकॉइन ने इस साल $73000 हजार डॉलर का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया था

लेकिन बीते कुछ वक्त से बिटकॉइन की कीमतें बुरी तरह से नीचे गिर है बिटकॉइन में लागतार गिरावट का माहौल देखा जा रहा है बिटकॉइन और कई दूसरी करेंसी में इस गिरावट के पीछे क्या है वजह और आगे भी जारी रह सकता है क्या इसमें गिरावट जानने के लिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़े

ये भी पढ़े 👉Phone pay का Indus Appstore Google और Apple का गेम खत्म करेगा 2024

मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन साहित दूसरी क्रिप्टोकरेंसी दबाज झेल रही है दरअसल यूएस फेडरल रिजर्व की तरफ से व्याज दरो में कटौती की इस आशंका के बाद निवेशक लागतार बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की गई रकम को बाहर निकाल रहे है इस वजह से बुधवार यानी किन 1 माई को बिटकॉइन में करीब 6%का गिरावट दर्ज किया गया

See also  What is stock market / शेयर बाजार क्या है 2023

बिटकॉइन में फंस गए निवेशक

इसके पहले अप्रैल में बिटकॉइन का दाम करीब 16% कम हुए थे हाल की इस गिरावट का असर से पहले इस साल बिटकॉइन ने अपना ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड को तोड़ दिया था दरअसल अमेरिका ने जनवरी में बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दिया था जिसके बाद इसके दाम में काफी तेज उछाल आया था इसी के बाद बिटकॉइन 2021 के बाद अब पहली बार अपने उच्चतम स्तर को पार करने में कामयाब रही थी लेकिन साल के पहले तीन महीने में एक आया उछाल अप्रैल में छूमंतर हो गया 2022 में बिटकॉइन ने जिस तरह का बुरा दौर देखा था

ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024

Bitcoin और कई Crypto में Halving के बाद भी गिरावट 2024

उसके कुछ हद तक अप्रैल ने इस याद को ताजा कर दिया वैसे इस बार गिरावट का वजह किसी चिंता में हो रही बिकवाली की जगह मुनाफा वसूली नजर आ रहा है ऐसा इस लिए कहा जा सकता है क्यों की बिटकॉइन के दाम इस साल $70.000 डालर पार निकल गए थे ऐसे में इन्वेस्टर्स ने बिटकॉइन की इस ऊंचाई का फायदा उठाने के लिए बिटकॉइन से रकम निकालना शुरू कर दिया इसी बिकवाली के असर से अप्रैल में बिटकॉइन की कीमत करीब 16% कम हो गया बुधवार को बिटकॉइन का कीमत एक बार फिर 5.6% नीचे चला गया था जो फरवरी के बाद बिटकॉइन की सबसे कम कीमत थी

See also  WhatsApp की सर्विस India में होगा बंद Privacy से जुड़ी ये मामला 2024

ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा

दिन के आखिर में कुछ सुधार के बाद ये 4.8% नीचे गिर कर 571$ पर पहुंच गया इसके साथ ही एक और क्रिप्टो करेंसी की कीमत भी 3.66% कम हो कर $2857 डॉलर पर पहुंच गया इस साल मार्च में बिटकॉइन ने अपने ऑल टाइम हाई को छुआ था उस दाैराना बिटकॉइन के दाम रिकार्ड $7383 डालर तक पहुंच गए थे

जब की अब ये 22% नीचे आ गया है 2024 में बिटकॉइन का कीमत करीब 35% बढ़ी है और यह पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुनी हो चुका है निवेशकों ने ज्यादा तर पैसा बिटकॉइन एटीएम में लगाया है निवेशकों को 20 अप्रैल को हुए बिटकॉइन हलविंग इवेंट से बड़ी उम्मीद था लेकिन ये पूरी तरह बेअसर रहा और इसके बाद बिटकॉइन का कीमते करीब 15% नीचे आ गए

क्रिप्टो हाल्विंग

एक ऐसा इवेंट है जिसमे नेटवर्क के जरिए जनरेट किया जाने वाले नए कॉइन की संख्या को कम कर दिया जाता है ये युजुआली हर चार साल में होता है और ट्रेडर्स के लिए अहम है क्योंकि अगर कॉइन की मांग मजबूत बनी रहती है तो नए कॉइन का सप्लाई सीमित करने से क्रिप्टो के कीमतें संभावित रूप से बाद सकता है हाल की ऐसा कुछ हुआ नहीं और इसमें गिरावट जारी रहा वही अब यह और नीचे जाने के आशंका जताई जा रही है

See also  अब दिखेगा LIC का दम,आ गया बड़ा रिपोर्ट 2024

Leave a comment