4 Wheeler Electric Vehicle पर Subsidy नही मिलेगा पूरा खेल समझे 2024

4 Wheeler Electric Vehicle पर Subsidy नही मिलेगा पूरा खेल समझे 2024

4 Wheeler Electric Vehicle पर Subsidy नही मिलेगा पूरा खेल समझे 2024

केंद्र सरकार ने 13 मार्च को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम यानी ईपीएस नाम से एक नई योजन को लॉन्च कर दिया हैं ये स्कीम आपका इलेक्ट्रिक सवारी पर सब्सिडी देने के लिए शुरू किया गया है

अब आप सोचेंगे की फेम टू को तो बंद कर दिया फिर इस न्यू योजन का क्या काम इसको ऐसे समझ लीजिए की यह योजना बंद होने जा रही फेम टू स्कीम को कंपन सेट करने के लिए है यानी ये उसकी जगह लेने जा रहा है

ये भी पढ़े 👉Phone pay का Indus Appstore Google और Apple का गेम खत्म करेगा 2024

नही समझे तो चलिए हम आप को बताते है आखिर मामला क्या है आप को पता होगा फेम टू स्कीम के तहत अब तक हर इलेक्ट्रिक सवारी यानी टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर , सबको सब्सिडी मिलता है

लेकिन इस योजना की समय समाप्ति की घोषणा हो चुका है इस स्कीम के खत्म होने का अखरी डेट है 31 मार्च 2024 अब तक इस योजना के दम पर बहुत से लोग महंगी इलेक्ट्रिक सवारी को भी खरीदने का मन बना लेते थे लेकिन इस के खत्म होने के एलना के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल में मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के बीच बड़ी प्रेशनी का माहौल पैदा हो गया है

See also  GOLD पर आ गई बड़ी खबर क्या बढ़ने वाला है सोने के दाम 2024

प्रेशनी इस बात का है की अब भला इस महंगी सवारी को खरीदेगा कौन और क्यों खरीदेगा इन सवालों का जवाब है यह न्यू योजना यानी ईपीएस लेकिन इसमें भी कुछ पेच है जैसे – एक तो नई योजना को केवल 4 महीने के लिए ही लाया गया है क्यों लाया गया है इसे आगे हम बताएंगे दूसरा केंद्र सरकार ने केवल इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर का सेल बढ़ने के लिए इस नई स्कीम का ऐलान किया है

4 Wheeler Electric Vehicle पर Subsidy नही मिलेगा पूरा खेल समझे 2024

ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा

और इस योजना के लिए 500 करोड़ रूपए का आवंटन किया गया है मतलबी यह नई स्कीम फोर व्हीलर पर लागू नही होता है 31 मार्च 2024 को फेम टू स्कीम खत्म होगा और 1 अप्रैल 2024 को EMPS यानी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम लागू हो जायेगा अब सावला यह है की इस नई स्कीम को लाया क्यों गया है

जवाब बहुत सिंपल है इसके पीछे कारण है इलेक्शन दरसाल कुल फ्लेज्ड यानी फेम टू के जैसे फेम थ्री स्कीम अगर सरकार लाती है तो वह नई सरकार लाएगी फिलहाल चुनाओं होने में कुछ ही समय बच है इस लिए नई स्कीम केवल फेम टू को कंपन से करेगी और छोटी इलेक्ट्रिक सवारी यो बिक्री को सपोर्ट करने के लिए लाई है

See also  Phone pay का Indus Appstore Google और Apple का गेम खत्म करेगा 2024

ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024

मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज के अनुसार 500 करोड़ का जो सब्सिडी दी गई है उसमे
3,33,387 स्कूटर पर हर 1 को 10,000 का सब्सिडी दी जाएगी इसी तरह
41,306 थ्री व्हीलर पर हर एक को 25,000 हजार का सब्सिडी दिया जायेगा और
25,238 लार्ज थ्री व्हीलर पर हर एक को 50,000 हजार का सब्सिडी दिया जाएगा

इस तरह से 500 करोड़ रूपए डिवाइड कर दिए गए है फेम टू के लिहाज से 500 करोड़ का आवंटन कम लग सकता हैं क्योंकि फरवरी 2024 में ही सरकार ने फेम टू स्कीम के तहत आवंटन बढ़ाकर 11,500 करोड़ कर दिया था हल की ये राशि 31 मार्च 2024 तक बिकने वाले टू व्हीलर ,थ्री व्हीलर , फोर व्हीलर यानी कार पर लागू होता है

See also  Income Tax Refund को लेकर शुरू हुआ खेल आयकर विभाग की बड़ी चेतावनी 2024

उस लिहाज से यह ठीक भी है यानी अभी आपके पास कुछ समय बाकी है अगर खरीदने है तो खरीद लीजिए सब्सिडी मिला जायेगी उसके बाद। फोर व्हीलर वालो को सब्सिडी नही मिलेगी आप को बात दे साल 2019 में शुरू हुए फेम टू स्कीम के तहत अब तक लगभग 12 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर को यानी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को 1.41 लाख थ्री व्हीलर को और 16,991 फोर व्हीलर को सब्सिडी उपलब्ध कराई गई है

ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा

फेम टू स्कीम में 5,829 करोड़ से ज्यादा का सब्सिडी उपलब्ध क चुका है यही वजह है की पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक व्हिकास की डिमांड में तेजी आई है कुल मिलाकर सरकार के ओर से मिल रही यह सहयोग राशि EV वाहनों को बढ़ावा देने में मददगार तो साबित हो रही है लेकीन फिलहाल जो चार महीने का हिसाब है उसमे फिर व्हीलर वाले कही पीछे छूट सकते है बाकी नई सरकार क्या करती है उसके लिए आप को इंतजार करना होगा

Leave a comment