भारतीय रुपया बन रहा है ताकतवर।Indian Currency 2024
भारत लागतार दुनिया के कई देशों के साथ रुपए में व्यापार को बढ़ावा दे रहा है रूस के यूक्रेन युद्ध के दौरान आप ने तो देखा ही होगा की रूस से तेल खरीदने के मामले में भारत ने रुपए में ही व्यापार किया और डिस्काउंट पर कच्चे तेल की खरीदारी भी की अब भारत का यही रुपया इंडोनेशिया में भी चलने वाला है
भारत का सिक्का अब दुनिया में चलेगा क्योंकि अब दुनिया के कई देश भारत के साथ रुपए में ट्रेड करने को तैयार हैं. इसका जबरदस्त फायदा जहां इंडियन करेंसी को होगा, वहीं दूसरा फायदा भारत को रुपए और डॉलर के एक्सचेंज बिजनेस में होगा. रुपए में बिजनेस होने से भारत के ट्रेड की लागत भी कम होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़े 👉Phone pay का Indus Appstore Google और Apple का गेम खत्म करेगा 2024
अब लोग बिना करेंसी एक्सचेंज या डालर के व्यवस्था किए बगैर ही इंडोनेशिया के साथ व्यापार कर सकते है इसके लिए भारत और इंडोनेशिया के बीच एक समझोत हुआ है जिसके तहत आरबीआई और बैंक इंडोनेशिया ने गुरुवार को आपस में एक एमओयू पर साइन किए है
दोनो देश अब द्विपक्षीय व्यापार में स्थानीय मुद्रा के इस्तेमाल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने इसमें भारतीय रुपया और इंडोनेशिया का रुपया दोनो मुद्रा शामिल रहेंगे आरबीआई ने यह बयान में साफ किया है की दोनो देशों के बीच सीमा पर लेन देन के लिए एक व्यवस्था बनाई जाएगी
जिसमे भारतीय रुपया और इंडोनेशिया रुपया में विभीन लेन देन हो सके इसके लिए ही दोनो देशों के केंद्रीय बैंको के बीच एमओयू पर साइन किया गया
ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा
इससे क्या फ़ायदा होगा
इस तरह का समझौता कई तरह से फायदेमंद भी हैं जैसे दोनो देशों के एक्सपोर्टर और इंपोर्टर को इसका फायदा मिलेगा क्योंकि उनके लिए इंपोर्ट और एक्सपोर्ट करना आसान हो जाएगा दोनो देश अपनी डोमेस्टिक करेंसी में ही बिल का भुगतान कर सकते है
इसके अलावा इंडोनेशिया रुपया और भारतीय रुपया के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार का विकास हो जायेगा साथ ही विदेशी मुद्रा के तौर पर भारतीय रुपया के डिमांड और रिलायबिल्टी बढ़ा जाएगी
ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024
यानी लोगो की मांग और विश्वास दोनो मजबूत होगा भारतीय रुपया को लेकर आरबीआई के बयान के मुताबिक डालर से अलग घरेलू मुद्रा में व्यापार होने से इसकी लागत कम होगा साथ ही लेन देन के निपटान करने में कम समय लगेगा इस एमओयू पर आरबीआई गवर्नर शक्ति कांत दास और बैंक इंडोनेशिया के गवर्नर पैरी वार जिओ ने साइन किया है इस समझौते से आरबीआई और बी आई के बीच द्विपक्षीय सहयोग और ज्यादा मजबूत हो जायेंगे जाहिर तौर पर भारत का रुपया अपनी मजबूत स्थिति में अब आता दिख रहा है
डालर VS रुपया
ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा
फिलहाल एक अमेरिकन डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 82.92 पैसे का है भले ही डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया अभी आप को कमजोर दिखाई दे रहा हो लेकिन जल्द वो समय भी आयेगा जब भारती रुपए दुनिया में अपनी एक अलग पहचान और ताकत रखेगा आप को क्या लगता है क्या सच में ऐसा हो सकता है हमें आप कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं
लोगों को समझ आ रहे हैं फायदे
पीयूष गोयल ने कहा कि स्थानीय मुद्रा में व्यापार करने के फायदे अब लोगों को समझ आ रहे हैं. इसलिए कई देश अब अपनी स्थानीय मुद्रा और रुपए के बीच सीधा लेनदेन शुरू करना चाहते हैं . देशों को ये बात समझ आ रही है कि सभी लेनदेन को तीसरी मुद्रा (डॉलर) में बदलने से उसकी लागत में काफी बढ़ोतरी होती है.