Phone pay का Indus Appstore Google और Apple का गेम खत्म करेगा 2024

Phone pay का Indus Appstore Google और Apple का गेम खत्म करेगा 2024

Phone pay का Indus Appstore Google और Apple का गेम खत्म करेगा

हम आप को बात दे की गूगल और एप्पल के वर्चस्व और मोनोपोली यानी डब दबे को अब चुनौती मिलने वाला है यह चुनौती और कोई नही बल्कि देश का एक कंपनी देने वाला है मेड इन इंडिया का परचम अब और बुलंद होने वाला है असल में वालमार्ट के इन्वेसमेंट वाली कंपनी यानी फोन पे एंड्राइड स्मार्ट फोन यूजर्स के लिए एक एप्स स्टोर लेकर आया है

ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा

ये एप्स पूरी तरह से इंडीजिंस यानी स्वदेशी होगा अब क्या है पूरी खबर हम आप को विस्तार से समझने का कोशिश करते है।

आप के पास स्मार्ट फोन तो होगा ही फोन को चलने के लिए एप्स का जरुरत भी पड़ता है इन एप्स को डाउनलोड करने के लिए या गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर जाते होगे लेकिन अब अब इन दोनो अमेरिकन कंपनियों को टक्कर देने के लिए मेड इन इंडिया एप्स स्टोर आ गया है दिग्गज डिजिटल पेमेंट कंपनी फोन पे ने स्वदेशी इंडस ऐप को लांच किया है इंडिया में बन ये ऐप स्टोर ऐप डेवलपर के लिए पेस किया गया है अब इस ऐप के आ जाने से क्या क्या फायदे होगे विस्तार से जानने और समझने की कोशिश करते है

See also  Sarkar ने दिया बड़ा चेतावनी Call उठाते ही खाली हो रहा Bank Account 2025

फोन पे के ऐप स्टोर पर पहले साल के लिए रजिर्स्टेशनऔर ऐप डाउनलोड करना फ्री होगा इसके लिए किसी भी तरह के प्लेटफार्म फीस और इन ऐप प्राचेज कमीशन नही देना होगा इन रियायतों को देखते हुए ये भी माना जा रहा है की इंडस ऐप स्टोर गूगल के मोनोपोली को तागड़ी चुनौती दे सकता है इंडस ऐप स्टोर में आप को इस तरह के फीचर्स भी मिलेंगे लोकर मार्केट के लिहाज से न्यू ऐप स्टोर में कई फीचर्स मिलेंगे इसमें थर्ड पार्टी पेमेंट प्रोवाइडर्स 12 भारती भाषा ओ का सपोर्ट और फोन नम्बर बेस्ट लॉगिन रजिस्टर जैसे सुविधा आप को मिलेगा

ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024

इस ऐप स्टोर में डेवलपर के लिए टारगेट बेस रिलीज मैनेजमेंट फीचर मिलाया गया है इससे ऐप अपने अपडेट जारी करने और ऐप को मॉनिटर करने जैसे कम किया जा सकते है बात दे अभी गूगल और एप्पल इन ऐप पर्चेज और पेड ऐप से सेल्स पर 15 से 30 फीसदी तक का कमीशन चार्ज करता है इस वजह से गूगल इंडियन बिजनेसमैन और स्टार्टअप के निशाने पर रहता है

See also  Google Translate ko PC me Download Kaise Kare / Google Translate Ka Use Kaise Kare 2023 |

अब आप को पता ही होगा की गूगल का यूजर बेस काफी बड़ा है क्योंकि इंडिया में ज्यादा तार लोग एंड्राइड फोन चलते है तो ऐसे में फोन पे ने डेवलपर को एक न्यू आप्शन क्रिएट कर के गूगल औ एप्पल जैसी बड़ी जाइंट एमएनसी को चुनौती देने का मन बन लिया है

कितने Apps रहेंगे मौजूद?

कंपनी के बयान के मुताबिक, Indus Appstore पर 45 कैटेगरीज के 2 लाख से ज्यादा ऐप मौजूद रहेंगे। एंड्रॉयड यूजर्स इन ऐप्स को 12 भारतीय भाषाओं में सर्च खोज पाएंगे। कंपनी ने कहा कि 12 भाषाओं में ये सुविधा उपलब्ध कराने के बाद 95 फीसदी भारतीयों तक पहुंच बनाई जा सकेगी।

ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा

कैसे करें Indus Appstore डाउनलोड?

Indus Appstore इस समय कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद है, जिसपर जाकर ऐंड्रॉयड यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं और इंस्टाल कर सकते हैं। Indus ने कहा कि अगर यूजर्स के पास ई-मेल आईडी नहीं है या वे उसे शेयर नहीं करना चाहते हैं तो भी कंपनी मोबाइल नंबर के जरिये लॉग-इन करने की सुविधा देगी।

See also  OnePlus, Xiaomi जैसी चाइनीज कंपनियों का आया शामत, क्या भारत में होंगी बैन 2024

अब जाते जाते फोन पे और इंडस का इतिहास क्या है ये जाना लीजिए पिछले साल जुलाई महीने में फोन पे ने एक लंबे कानूनी लड़ाई के बाद इंडस को इसका अधिग्रहण किया था इंडस बात दे एक स्वदेशी एंड्राइड केंटेंट और ऐप डिस्कवरी प्लेटफार्म है अप्रैल 2023 में कंपनी के को फाउंडर समीन निगम ने एक इंटरव्यू के दौरान 20 बात का जिक्र किया था की कंपनी एक ऐप स्टोर बनने का प्लानिंग भी कर रही है जिसका रिजल्ट अब हमरे और आप के सामने है

Leave a comment