10,000 की SIP आप को करोड़पति बना देगा 2025 ?
अगर आप करोड़पति बनाना चाहते है तो सिर्फ 10 हजार रुपये का SIP से भी आपका सपना साकार हो सकता है छोटे से इन्वेस्टमेंट से भी आप अच्छा खासा फंड को जाम कर सकते है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP एक ऐसा जरिया है जो लोंगों को करोड़पति बनने का सपने को साकार कर सकता है और खासा बात यहा है की लोंगों को निवेश के साथ ही धैर्य रखना बहुत जरूरी है काम रुपये को निवेश कर के कोई भी जल्दी करोड़ो रुपये को नही जमा कर पाएगा लेकिन थोड़ा सा इंतजार आप को मोटा पैसा जमा करने मे मदद कर सकता है
SIP के जरिये आप हर महीने एक निश्चिंत पैसा को म्यूचुअल फंड मे जाम कर सकते है जिस पर आप को मार्केट के हिसाब से रिटर्न मिलेगा यह रिटर्न 10% से 15% या उससे ज्यादा हो सकता है इस पोस्ट मे हम आप को बताएँगे की किस तरह आप एक छोटा सा इन्वेस्टमेंट आपको शानदार रिटर्न दे सकता है और आप किस तरह से एक छोटे से इन्वेस्टमेंट से आप करोड़पति बन सकते है
ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024
ऐसे बनेंगे करोड़पति
अगर आप करोड़पति बनना चाहते है तो आपको एक कैलकुलेशन के साथ निवेश करना जरूरी है बिना प्लानिंग या सिस्टमैटिक निवेश से आप करोड़ो रुपये जमा करने से चूक सकते है आप अच्छा खासा फंड को जाम करने के लिए 10*15*18 के फार्मूले का इस्तेमाल कर सकते है 10*15*18 के फार्मूले से निवेश करके आप करोड़पति बन सकते है इस फार्मूले की मदद से आप 1 करोड़े से ज्यादा का पैसा जाम कर सकते है तो चलिये आपको इस फार्मूले के बारे मे बताते है की किस तरह आप को अमीर बना सकता है
इस फार्मूले मे 10 का मतलब 10 हजार रुपया है 15 का मतलब की 15% का रिटर्न और 18 का मतलब 18 साल तक नियमित निवेश करते रहना अब आप को हम बताते है की यह फार्मूला आपको कितने साल मे आप को करोड़पति बन सकता है 10*15*18 के फार्मूले मे सबसे पहले आपको 10 हजार की एक SIP शुरू करना होगा अब माना लीजिये जिस फंड मे आपने SIP किया है उसका एवरेज सालाना रिटर्न 15% है इसी पैसे पर अगर आप 18 साल तक निवेश करते रहते है तो आप के पास कुल 1 करोड़ 10 लाख 42 हजार 500 सौ 53 रुपया होगा इसमे रिटर्न से कमाई 88 लाख 82 हजार 500 सौ 53 रुपये और कुल निवेश 21 लाख 60 हजार होगा अब बात करते है की आप निवेश कैसे कर सकते है
समझे निवेश करने का तरीका
आप को बात दे की SIP केवल म्यूचुअल फंड मे निवेश करने का एक तरीका है अगर आप के पास पहले से मोटा पैसा है तो एक मूष निवेश आप कर सकते है सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान या SIP नियमित अंतराल पर म्यूचुअल फंड मे एक निशाचित राशि करने का एक प्रक्रिया है SIP आमतौर पर आपको साप्ताहिक तिमाही या मासिक निवेश करने का अनुमति देता है आप किसी भी ब्रोकरेज फर्म के जरिये आप SIP मे निवेश कर सकते है
ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है
बात दे की आप किसी भी म्यूचुअल फंड मे निवेश करने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलहकर का राय आप जरूर लेले हम आप को किसी भी म्यूचुअल फंड मे निवेश करने की कोई सलाह नही दे रहे है
📈 Create a Demat account for Free
🆓 Free AMC for the first year
0️⃣ ₹0/- brokerage across all orders for the first month