छंटनी मे नौकरी गई तो कैसे होगा पैसों का जुगाड़ FAYDE KE FUND 2024

छंटनी मे नौकरी गई तो कैसे होगा पैसों का जुगाड़ FAYDE KE FUND 2024

छंटनी मे नौकरी गई तो कैसे होगा पैसों का जुगाड़ FAYDE KE FUND 2024

इन दिनो मे प्राइवेट कंपनियो मे छटनी का दौर चल रहा है क्या बड़ी क्या छूटी कंपनी सभी मे खर्च को काबू करने के लिए कंपनीय छंटनी का सहारा ले रहा है इस छंटनी  से नौकरी पेशा लोगो को यह सीख मितली है हर किसी नौकरी पेशा को अपने बैक अप प्लान तैयार रखने चाहिए  छंटनी  मे आने वाले शख्स को अपने पास घर का खर्च चलने के लिए 6 महीने के खर्च के बराबर इंतजेंसी फंड जरूर रखना चाहिए आज हम इस पोस्ट मे बताएँगे की कैसे आप इमरजेंसी मे पैसे का जुगाड़ कर सकते है ताकि आने वाले समय मे किसी भी अनहोनी का आप सामना करने के लिए आप तैयार हो सके

ये भी पढ़े 👉 TATA की NEXON कार पर बंपर डिस्काउंट 2024

सबसे पहले हर नौकरी पेशा लोगो को अपने अनाप शनाप खर्च को घटकर इन पैसों को सही जगह निवेश करना चाहिए ताकि यहा पैसा आप के जरूरत के समय यह बुरे वक्त के समय मे कम आ सके अनाप शनाप खर्च से हमरा मानन यहा है की सिगरेट , गुटट्का ,बांडेड शॉपिंग ,बाहर खाने पीने और यार दोस्तो के साथ मौज मस्ती मे खर्च होने वाली रकम से है

See also  Credit Card बंद करवाने से पहले जान लीजिए RBI का ये जरूरी नियम 2024

मान लीजिये कोई व्यक्ति हर महीने सिगरेट और शराब पर 2000 हजार रूपाय खर्च करता है तो इस खर्च को खतम कर के निवेश कर सकता है वैसे इमरजेंसी फंड के पैसे को हमेश सेवा फंड मे लगाना चाहिए जैसे की डेट फंडस या रीकरिंग डिपॉजिट लेकिन रीकरिंग डिपॉजिट मे व्याज ज्यादा नही मील पता तो आप इन दो हजार मे से 1000 हजार रूपाय किसी डेट फंडस और 1000 हजार रूपाय किसी लार्ज कैप फंड मे लगा सकते है डेट फंडस और लार्ज कैप इक्विटी फंड्स को थोड़ा सेफ माना जाता है पहले आप को कुछ डेट फंड्स का रिटर्न बता देते है

ये भी पढ़े 👉Mahindra Thar Roxx नही इलेक्ट्रिक 5 Door Thar पर आ गया 2024

डेट फंड्स का 1 साल का रिटर्न 

 

फंड  रिटर्न 
HDFC NIFTY G-SEC 9.89%
Nippon India Nifty G-S 9.85%
SBI CRISIL IBX Gilt Index 9.8%
Kotak Medium Term Fund 9.77%
Bandhan Government Securities Fund 9.58%
SBI Magnum Constant Maturity Fund 9.1%
See also  अभी से कर लो तैयारी बच्चे बन जाएंगे करोड़पति 2025 ?

 

यानी डेट फंड्स ने फिक्स डिपॉजिट और रीकरिंग डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न दिया है अगर आप हर महीने एक हजार रूपाय बच कर डेट फंडस मे पैसा डालते है तो 5 से 10 साल मे आप का अच्छा फंडस इकठ्ठ हो सकता है

ये भी पढ़े 👉Maruti Ignis का नया रेडिएंस एडिशन हुआ लॉन्च इस के फीचर्स भी कमाल के है

डेट फंड मे 1000 की SIP 

 

SIP  ₹ 1000
अवधि  ₹10 साल 
रिटर्न  10%
कुल फंड  ₹2.06 लाख 

 

अगर आप एक हजार रुपया का SIP किसी डेट फंडस मे करते है और आपको 10% सालना रिटर्न मिलता है तो आप 10 साल मे दो लाख रूपाय तक का फंडस इकठ्ठ कर सकते है और अपना खर्च काटकर बचाए एक हजार रूपाय किसी लार्ज कैप फंडस मे लगते है तो आप 10 साल मे और ज्यादा पैसा जोड़ सकते है पहले लार्ज कैप इक्विटी फंडस का रिटर्न जान लेते है फिर आगे बढ़ेगे

लाजकीप फंडस का 1 साल का रिटर्न 
फंड  रिटर्न 
Sundaram Large Cap Fund  33%
HSBC Large Cap Fund 40%
UTI Large Cap Fund 34%
Edelweiss Large Cap Fund  40%
Canara Robeco Bluechip Equity Fund  38%
See also  IPO मे क्या देख कर पैसा लगाए 2024
यानी पिछले 1 साल मे डेट फंडस के मुक़ाबले टॉप लार्ज कैप फंडस ने तीन गुना रिटर्न दिया है अगर हम पिछले 5 साल का एवरेज भी निकलते है तो रिटर्न 14% से 15% तक आ जाता है अगर आप 1000 हजार रूपाय का SIP 10 साल के लिए किसी लार्ज कैप फंडस मे करते है और 14% सालाना का रिटर्न पाते है तो 62000 की रकम इक्ठ्ठ कर सकते है कुल मिलकर कहा जा सकता है अपने खराब वक्त लिए हर किसी नौकरी पेशा को एक दो छोटी SIP जरूरी करनी चाहिए ताकि बुरे वक्त मे SIP से पैसा निकालकर  अपना जरूरी खर्च पूरा किया जा सके 2000 का तो हमने आप को उधरना दिया है आप अपने सैलरी के मुताबिक इसे बढ़ा या कम भी कर सकते है
 
💯 Start your SIP with just ₹1000
🤓 Professional fund management expertise
🌈 Diversification across various asset classes
🌟 Tax benefits under certain schemes
💸 Cost-efficient investment options available

Leave a comment