भारत के सबसे बड़े डोमेस्टिक इंस्टिट्यूशन इन्वेस्ट भारतीय जीवल बीमा निगम यानी एलआईसी ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसका सीधा असर पब्लिक सेक्टर यूनिट्स पर पड़ा रहा है मार्च तिमाही में एलआईसी ने 16 पीएसयू समेत 80 ऐसे स्टॉक्स में अपनी ओनरशिप कम कर दिया है जिसके जरिए उसकी मार्केट वैल्यू बढ़ गया है
देश के सबसे बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक एलआईसी ने मुनाफा वसूली करते हुए मार्च तिमाही में 16 सरकारी कंपनियों में से अपनी हिस्सेदारी की कटौती किया है
ये भी पढ़े 👉Phone pay का Indus Appstore Google और Apple का गेम खत्म करेगा 2024
दिलचस्प बात यह है इन सभी शेयरों में इस साल डबल डिजिट तेजी आई है एलआईसी के पोर्टफोलियो में 300 स्टाक है और इस साल अब तक उसके पोर्टफोलियो में 1.6 लाख करोड़ की तेजी आ चुकी है उसके पोर्टफोलियो की मार्केट वैल्यू 14 लाख करोड़ पहुंच चुका है जो देश का दूसरी सबसे वैल्युएब्ल्स कम्पनी पीसीएफ के मार्केट कैप के बारबर है
एलआईसी ने मार्च तिमाही में कम से कम नौ सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई भी है एईसी एक्कीटी के मुताबिक एलआईसी ने भेल सेल कोल इंडिया,ऑयल इंडिया, एसबीआई, कैनरा बैंक और ओएनजीसी समेत 16 पीएसयू में अपना स्टेक कम करने का फैसला ले लिया है एलआईसी के शेयर 24 अप्रैल 2024 को 985.6 रुपए पर बंद हुए थे और 25 अप्रैल को 0.51% के उछाल के साथ 990.65 रुपए पर ट्रेड कर रहे है
चलिए आप को हम बात दे की एलआईसी ने चौथी तिमाही में किन 16 स्टॉक्स में अपना हिस्सेदारी कम करने का फैसला लिया है एलआईसी ने भेल ,सेल ,कोल इंडिया, ऑयल इंडिया, महानगर गैस , मइल,एसबीआई , कैनर बैंक, एचपीसीएल,एनएमडीसी स्टील, एनएमडीसी शिपिंग कॉर्पोरेशन, आईओसी कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया,ओएनजीसी और एनटीपीसी में अपना स्टेक कम करने का फैसला लिया हैं इन कंपनियों में आपको हम बात देते है की एलआईसी का स्टेक कितना था
ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा
जैसे भेल में 8.18% सेल में 8.49% कोल इंडिया में 10.18% इस तरीके से कई कम्पनी में एलआईसी का काफी स्टेक था जो उसने कम किया साथ ही कंपनी ने टाटा पावर, वेदांता, वेलटास ,टाटा मोटर्स और लार्सन इन टर्बो जैसे शेयर्स में भी अपनी हिस्सेदारी कम कर ली है हाल की इस दौरान एलआईसी ने नौ सरकारी शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई भी है इसमें एनएलसी, आईजीएल बैंक आफ बड़ौदा एनएचपीसी, एचएल जैसी कंपनियां शामिल है
साथ ही कंपनी ने नवीन फ्लोरिन ,बाटा इंडिया ,स्वान एनर्जी , एशियन पेंट्स,अपोलो टायर्स, पतंजलि फूड्स, इंफोसिस , नेसले और कोटक महिन्द्रा में अपनी हिस्सेदारी मार्च तिमाही में बड़ा दी है हाल की दिनों में सरकारी कंपनियों के शेयरों में काफी तेजी आई है जिसका बड़ा फायदा एलआईसी को हुआ है
लेकिन एलआईसी का इन कंपनियों में से कम करना PSUS पर क्या असर डालेगा आने वाले दिनों में यह देखने वाली बात होगा हमने यह खबर आप के जानकारी के लिए लिखा है
ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024