अब दिखेगा LIC का दम,आ गया बड़ा रिपोर्ट 2024
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी आपको खासा बड़ा फायदा होने वाला है रिपोर्ट्स में एलआईसी की ग्रोथ इस बात का पुष्टि करता है ब्रोकरेज हाउस भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश इस रिपोर्ट्स में क्या कहा गया है ब्रोकरेज हाउसेस का क्या मानना है जानते है
ये भी पढ़े 👉Phone pay का Indus Appstore Google और Apple का गेम खत्म करेगा 2024
अप्रैल महीने में जो रिपोर्ट आया है उसके मुताबिक बीमा इंडस्ट्री में जबरदस्त ग्रोथ को दर्ज किया गया है लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में यानी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां और एलआईसी को मिलाकर टोटल प्रीमियम कलेक्शन पिछले महीने के मुकाबले 61% बढ़ गया है
इसमें दिलचस्प बात यह है की प्री प्रीमियम कलेक्शन की बढ़ोतरी में सबसे ज्यादा योगदान सबसे ज्यादा कंट्रीब्यूशन लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन आफ इंडिया यानी एलआईसी का है अप्रैल 2024 के महीने में एलआईसी के प्रीमियम कलेक्शन में 113% का इजाफा हुआ वही प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां ने 17% का ही ग्रोथ दिखाया है
यानी अकेले एलआईसी ने आधा से ज्यादा ग्रोथ दर्ज करके लाइफ इंश्योरेंस इंडस्ट्री बूस्ट किया है वही HDFC life insurance ka प्रीमियम कलेक्शन 4% ही बढ़ जो की एक कमजोर प्रदर्शन दिखाता है ICICI prudential Life Insurance का बात करे तो इसका टोटल प्रीमियम कलेक्शन 28% बढ़ा है
ये भी पढ़े 👉RBI Online Transaction पर होगा बड़ा अपडेट आखिर बड़ा अपडेट क्या होगा
Max Life Insurance का टोटल प्रीमियम कलेक्शन 41% बढ़ा है और इसके अलावा SBI life insurance 26% बढ़ा है
लेकिन एलआईसी का प्रीमियम ग्रोथ 100% के पार निकल गाया एलआईसी पर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिशन डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओवल सर्विसेज ने 1270 रूपये का टारगेट प्राइस के साथ एलआईसी को बाय रेटिंग दिया है
इसके अलावा कुल 6 लिस्टो की राय भी खरीदारी किया है और एवरेज टारगेट प्राइस 1235 रुपया है कुल 17 मार्केट एक्सपर्ट्स में से 9 ने स्ट्रांग बाय रेटिंग दिया है जब की तीन एयनलिस्ट ने बया और तीन ने होल्ड करने को कहा है चेचने की सलाह किसी ने भी नही दिया है
ये भी पढ़े 👉 5 Things You Need to know About Credit Card in Hindi 2024
अब बात कर लेते है एलआईसी के परफारमेंस का तो शुक्रवार को यह स्टॉक 1% के तेजी के साथ 911 के लेबल पर बंद हुआ एक महीने में यह 6% से ज्यादा गिरा है 6 महीने में ये यह 50% से ज्यादा का रिटर्न दिया है इसने अपने निवेशकों को एक साल में इसने 62% से ज्यादा का रिटर्न पौने 63% आप मान ले और इस साल में अब तक 6% यह भागा है 6% से ज्यादा लगभग 6% फीदी के करीब तो ये था
एलआईसी पर रिपर्ट आपको ये जानकारी कैसा लगा हमको आप कॉमेंट बॉक्स में जरूर से बताए